
ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में शुक्रवार की रात आठ दुकानों में आग लगने की घटना पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों से मिलकर मदद का भरोसा दिलाया है।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने अग्निकांड की इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि बहोड़ापुर, ग्वालियर में लगी भीषण आग में 8 दुकानों के जलने की घटना से मन व्यथित है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के प्रति संवेदना रखती है। अतः जो मदद बनेगी वह की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने घटना स्थल पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में आपका यह सेवक आपके साथ खड़ा है। आपका जो नुकसान हुआ वह अपूरणीय है, लेकिन सरकार आपकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। पुनर्निर्माण और पुनर्वास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विपदा की इस घड़ी में हम हर स्तर पर आपके साथ हैं, आप अकेले नहीं हैं।
आग में लाखों का नुकसान दुकानदारों का हुआ है
ग्वालियर बहोड़ापुर चौराहा हनुमान मंदिर के पास बीती रात एक साथ 10 दुकानों में आग लग गई थी l सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई। घटना में लाखों रुपए का दुकानदारों का नुकसान हुआ है। भीषण आग में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। आग की यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात की है।
ऊर्जा मंत्री तोमर रविवार को विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार 9 मार्च को उपनगर ग्वालियर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। ऊर्जा मंत्री रविवार दोपहर 12.30 बजे वार्ड-5 के आनन्द नगर चौराहे पर 1.60 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सीवर की मैन ट्रैक लाइन का भूमिपूजन करेंगे।
ऊर्जा मंत्री तोमर रविवार दोपहर 12.30 बजे आनन्द नगर चौराहा पहुंचेंगे तथा यहां 1.60 करोड़ की लागत से बहोड़ापुर से आनंद नगर होते हुए सागरताल चौराहे तक निर्मित होने वाली मैन सीवर ट्रैक लाइन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।