
ग्वालियर शहर को स्वच्छ, सुन्दर, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त व नशा मुक्त बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अगुआई में रविवार को उपनगर ग्वालियर में द्वितीय मिनी मैराथन दौड़ हुई। इसमें शहर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।लिया।
रविवार की सुबह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अगुवाई में यह मैराथन दौड़ सागरताल से शुरू हुई और उपनगर ग्वालियर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बहोड़ापुर पहुँची और यहीं पर दौड़ का समापन हुआ। इस दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा शहर के युवाओं, जनप्रतिनिधिगणों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवकों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये यह मैराथन दौड़ आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि शहरवासी मिलजुलकर ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। इसी उद्देश्य से आज सागरताल चौराहे से बहोड़ापुर तक आयोजित मिनी मैराथन के जरिए यह संदेश दिया कि जब हम सब एकजुट होते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने इस मैराथन में समाज के हर वर्ग के नागरिक, व्यवसायी और सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता के लिये धन्यवाद जताया। साथ ही संकल्प दिलाया कि हम एक साथ मिलकर अपने ग्वालियर को एक आदर्श शहर बनाएं, जहां साफ-सफाई, हरियाली और नशामुक्त वातावरण हो।