
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के चीफ जीतू पटवारी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को 'नौटंकी' कहने से मध्य प्रदेश का सियासी पारा एक बार फिर गर्म हो गया है। शुक्रवार को पटवारी के इस बयान का विरोध करते हुए भाजपा ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है। पटवारी के बयान का विरोध करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने कहा है कि कांग्रेस नेता पहले अपनी गिरेबान में झांके और सोच समझकर ही कुछ कहें, क्योंकि कांग्रेस ने तो अपनी 18 माह की कमलनाथ सरकार को ही तबादला उद्योग में तब्दील कर दिया था। नुमाइंदे खर्चा लेकर जाते थे और पसंद की जगह पर तबादला करवा लेते थे।
“अच्छे कामों की भी आलोचना करती है कांग्रेस ”
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने पटवारी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। जीतू पटवारी और कांग्रेस को अच्छे कामों पर भी सिर्फ आरोप लगा सकते हैं और आलोचना कर सकते हैं।"डॉ. केसवानी ने पूर्व कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “जब राज्य में कमलनाथ जैसे उद्योगपति मुख्यमंत्री थे, तब जनता को उम्मीद थी कि प्रदेश में उद्योगों की बाढ़ आएगी। लेकिन, कमलनाथ सरकार ने तो 'तबादलों का ही उद्योग' बना दिया था।”
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केसवानी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हकीकत सबने देखी है। जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतत प्रयास और मॉनिटरिंग कर निवेशकों से चर्चा कर राज्य में उद्योग स्थापित करने का काम कर रहे हैं।" सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप मध्य प्रदेश को जल्द ही देश के टॉप-3 अर्थवयवस्था वाले राज्यों में लाकर खड़ा कर देगी।
"जीआईएस" प्रदेश के इतिहास में 'स्वर्णिम काल'
डॉ. केसवानी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप हमारी सरकार काम कर रही है। भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य के इतिहास में 'स्वर्णिम काल' के रूप में दर्ज होगी।" उन्होंने कहा कि इस समिट के जरिए पीएम मोदी और सीएम यादव का 'विकसित भारत' और 'विकसित मध्य प्रदेश' का सपना साकार होगा।
‘भाजपा ने प्रदेश में निवेश का माहौल बनाया, कांग्रेस ने बंटाधार’
डॉ. केसवानी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जिससे आज देश-विदेश के उद्योगपति मध्य प्रदेश को 'आशा भरी निगाहों' से देख रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा, “जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब प्रदेश 'बंटाधार' था। उस वक्त गड्ढों में से सड़के ढूंढनी पड़ती थीं, लेकिन आज जहां देखो, वहां सड़के ही सड़के नजर आती हैं।”
भाजपा का तंज; अब बिजली आती है- जाती नहीं'
डॉ. केसवानी ने बिजली व्यवस्था पर भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के दौर में बिजली कभी-कभी आती थी, लेकिन अब बिजली कभी-कभी ही जाती है। आज मध्य प्रदेश बिजली के मामले में 'सरप्लस स्टेट' है।" उन्होंने सिंचाई व्यवस्था का भी जिक्र करते हुए बताया कि कांग्रेस के समय में सिंचाई का रकबा 4.5 लाख हेक्टेयर था, जो अब बढ़कर 50 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है।