राजनीति

ग्वालियर नगर निगम वर्ष 2025 -26 का बजट; विपक्ष के हंगामे के बीच महापौर शोभा सिकरवार ने तीसरी बार पेश किया वार्षिक बजट

कांग्रेस की नगर सरकार में बजट के दौरान परिषद में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा भी देखने को मिला, बजट पर संशोधन प्रस्ताव लगाने 28 फरवरी को शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है

ग्वालियर। महानगर में कांग्रेस की नगर सरकार में महापौर शोभा सिकरवार ने गुरुवार को विपक्ष के जमकर हुए हंगामे के बीच तीसरी बार बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये निगमायुक्त द्वारा पेश आय-व्यय पत्रक में आय रूपये 23, 44, 78, 36,000/- (तेईस अरब, चवालीस करोड़, अठत्तर लाख, छत्तीस हजार) में समुचित कमी/वृद्धि कर रूपये 25,13,32,55,000/- (पच्चीस अरब, तेरह करोड़, बत्तीस लाख, पचपन हजार) की आय तथा आयुक्त द्वारा प्रस्तावित व्यय रूपये 23,20,17,69,000/- (तेईस अरब, बीस करोड़, सत्रह लाख, उन्हत्तर हजार) में समुचित कमी/वृद्धि कर रूपये 24,88,67,60,000/- (चौबीस अरब, अठासी करोड़, सढ़सठ लाख, साठ हजार) का व्यय तथा रक्षित निधि आय का 5 प्रतिशत रूपये 24,54,46,700/- (चौबीस करोड़, चौवन लाख, छियालीस हजार, सात सौ) सम्मिलित करते हुए कुल आय रूपये 25,13,32,55,000/- (पच्चीस अरब, तेरह करोड़, बत्तीस लाख, पचपन हजार) दर्शाते हुए शुद्ध आधिक्य रू.10,48,300/- (दस लाख, अढ़तालीस हजार, तीन सौ) का बजट प्रस्तुत किया। महापौर  सिकरवार ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लाभ का बजट पेश किया। जिसे सुनने के बाद सभापति मनोज तोमर ने बजट पर आपत्ति आमंत्रित की है। बजट पर आपत्ति 28 फरवरी तक  दर्ज कराया जा सकेगा, जिसके बाद 07 मार्च से बजट पर चर्चा होगी। 

महापौर शोभा सिकरवार ने अपने कार्यकाल के तीसरे बजट में कुल आय 23 अरब 44 करोड़ 78 लाख रूपये दिखाई है। इसमें पांच प्रतिशत के करीब 24 करोड़ रूपये रिजर्व फंड के रखे है। बजट में शुद्ध आय 10 लाख 48 हजार दिखाई गई है। 

 प्रस्तावित बजट में स्वच्छ भारत मिशन पर विशेष जोर दिया है और इसके लिये 334 करोड़ का प्रावधान  है। महापौर ने परिषद में कहा कि कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन बड़ी चुनौती है, जिसको नियमानुसार निष्पादित कर बिजली बनाने की भी योजना है। वही तीन नए ट्रांसफर स्टेशन बनाने का भी प्रावधान किया  है। 

 चंबल परियोजना के तहत 458 करोड़ रूपये का प्रावधान है। ग्रामीण वार्डों में पेयजल व्यवस्था के तहत रमौआ डेम पर WTP प्रस्तावित है। अमृत 2.0 में सीवरेज नेटवर्क व जल वितरण के  विशेष प्रावधान है। इसी प्रकार जनकार्य विभाग द्वारा शहर में 40 किमी सड़कों का डामरीकरण किया जायेगा। साथ ही शहर के फुटपाथों को डस्ट फ्री बनाया जायेगा। इंटक मैदान में 43 दुकानों का निर्माण किया जायेगा। पार्क विभाग शहरभर के पार्कों का सोंदर्यीकरn कर आकर्षक बनायेगा।  कार्यशाला में नवीन वाहन खरीदे जायेंगे। इसके लिये बजट का विशेष प्रावधान किया है। साथ ही 600 से अधिक वाहन किराये पर लिये जायेंगे। स्वच्छ भारत  मिशन के तहत वाहनों की संख्या बढ़ाई जायेगी।

PM आवास योजना में 3000 से अधिक आवास

 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 हजार से अधिक आवास हितग्राहियों को प्रदान कर दिये गये हैं। शेष 700 आवास शीघ्र आवंटित किये जायेंगे। चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि ग्वालियर को इंदौर की तर्ज पर दिये जाने की बजट में मांग की  है। महापौर ने कहा कि शहर के विकास में दलगत भावना आड़े नहीं आयेगी। बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि सपनों का एक नगर बसाये, सड़कों को सुंदर बनाये। महापौर शोभा सिकरवार ने सभी पार्षद साथियों से दलगत भावना को भूलकर शहर विकास में उनके साथ मिलकर काम करने की अपील भी की है। सभापति  तोमर ने बजट पर अपने संशोधन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिये सभी पार्षदों को समय दिया है।