स्पोर्ट्स

मध्यप्रदेश की एकमात्र महिला विदुषी पाठक निभाएंगीं 38वें नेशनल गेम्स में नेशनल टेक्निकल ऑफिशल की भूमिका

फीबा टेबल ऑफिशियल रह चुकी विदुषी एलएएचएस स्कूल में बास्केटबॉल कोच हैं,देहरादून में नेशनल गेम्स-2025 बास्केटबॉल प्रतियोगिता 28 से 1 फरवरी तक होंगे

ग्वालियर के लिए गर्व की बात है कि तृतीय वर्ष नेशनल गेम्स में लिटिल एंजेल्स की बास्केटबॉल कोच विदुषी पाठक मध्य प्रदेश की तरफ से देहरादून (उत्तराखंड) में होने वाली 38वें नेशनल गेम्स 2025 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नेशनल टेक्निकल ऑफिशल नियुक्त की गई है। विदुषी एलएएचएस स्कूल में 13 वर्षो से बास्केटबॉल कोच हैं। यह प्रतियोगिता 28 से 1 फरवरी तक खेली जाएगी। वे कई वर्षो से सीबीएसई नेशनल एवं क्लस्टर में ऑब्जर्वर एवं टेक्निकल डेलीगेट रही है । वहीं गोवा में आयोजित 37वें एवं गुजरात में 36वें नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश से एक मात्र महिला टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त की गई थी।

इससे पहले विदुषी पाठक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलों इंडिया यूथ गेम्स में निर्णायक की भूमिका में रही हैं। वही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में फीबा टेबल ऑफिशियल भी रह चुकी हैं। इसके अतिरिक्त वह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभा रहीं है एवं बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया में ग्रेड 'ए' रेफरी एवं फीबा टेबल ऑफिशियल भी हैं।

 विदुषी की इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, रितु शर्मा, स्कूल के डायरेक्टर सुनील ओल्याई, प्राचार्य डॉ. शबाना रेहान, एसएम चौबे, विर्मल शर्मा, सीपी चतुर्वेदी, डॉ प्रदीप सारस्वत, पंकज राठोर, विजेता सिंह (सहायक  खेल अधिकारी नगर निगम), जतिन मिश्रा, दिलीप, दीपेंद्र ,पवन एवं ग्वालियर के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई दी है।है।