बिजनेस

ट्रेड लायसेंस पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा: कैट, निगामायुक्त बोले तीन दिन में व्यापारिक समस्याओं के निदान के लिये उचित कदम उठाये जायेंगे

कैट व व्यापारिक संगठनों का प्रतिानिधि मण्डल आज बाल भवन में निगामायुक्त से मिला, प्रतिानिधि मण्डल ने महापौर से भी मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं व्यापारिक संगठनों का प्रतिानिधि मण्डल आज नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव से चर्चा के लिए बाल भवन पहुंचा। चर्चा के बाद प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर डॉ.शोभा सिकरवार से मुलाकात कर व्यापारिक एवं औद्योगिक समस्याओं के त्वरित निराकरण का अनुरोध किया। कैट ने ट्रेड लायसेंस के संबंध में कैंप लगाया था, इस कैंप में व्यापारियों ने यह बात रखी कि ट्रेड की परिभाषा में उद्योग नहीं आते। अभी 31 मार्च से पूर्व किसी प्रकार की कार्यवाही ट्रेड लायसेंस के संबंध में न की जाए । साथ ही राज्य शासन ट्रेड लायसेंस की नीति में सुधार करे, इसका सरलीकरण करे और इसकी फीस सिर्फ एक बार ली जाये। साथ ही प्रतिनिधि मण्डल ने बाजार में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने एवं जहां शौचालय बने  हैं, उनकी साफ-सफाई की बात रखी ताकि आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को असुविधा न हो। 

महापौर एवं आयुक्त नगर निगम ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्याओं का निदान तीन दिवस में किया जायेगा । कैट द्वारा 15 दिन में एक बार नगर निगम आयुक्त के माध्यम से विभिन्न बाजारों में शिविर आयोजित किये जायेंगे एवं आयुक्त नगर निगम को जमीनी हकीकत से परिचित कराने और समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा।  

इस मौके पर  रवि गुप्ता, दिलीप पंजबानी, विवेक जैन, मुकेश जैन, नितिन अग्रवाल, मयूर गर्ग, जेसी गोयल, राकेश अग्रवाल, दिनेश बंसल सुनील बंसल, गोपाल जयसवाल, चंदन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।