राजनीति

लोकसभा चुनाव 2024: MP के 24 भाजपा उम्मीदवारों के नाम तय, सिंधिया गुना से, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर और भिंड से संध्या राय की घोषणा

भाजपा ने मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से उम्मीदवार बनाया है

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी की गई। भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी है। इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें। ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी के गुना से और शिवराज सिंह को विदिशा से टिकट दिया है। मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों के लिए नाम सामने आ गए हैं। 13 सांसदों को रिपीट किया गया है। वहीं, 11 सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। जिन पांच सांसदों ने विधानसभा का चुनाव जीता था, उन सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। इसी तरह छह सांसदों के टिकट काटे गए हैं। 

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 195 सीटों के नामों पर मुहर लगी है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव हारे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मंडला और गणेश सिंह को सतना से फिर टिकट दिया है। इसी तरह 13 सांसदों का टिकट रिपीट किया है। खास बात यह है कि विस चुनाव हारे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को दमोह से टिकट दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस बार भी खजुराहो से चुनाव लड़ेंगे। 

 गुना सीट सिंधिया परिवार की परंपरागत सीट रही है
2019 के लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने कांग्रेस को जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की थी। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर हारे थे। उन्हें हराने वाले केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया पर भरोसा जताया गया है। गुना संसदीय सीट सिंधिया परिवार की परंपरागत सीट रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद भी इस सीट पर तीन बार सांसद रहे हैं। 

पांच सीटों पर नाम होल्ड
मध्य प्रदेश में भाजपा ने इंदौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, धार और उज्जैन सीटों पर उम्मीदवार फिलहाल तय नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं।