करिअर

केआरजी की लॉ स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट और जेल की विजिट की ; स्टूडेंट्स ने सेंट्रल जेल में महिला बंदियों से मुलाकात कर उनके व्यवहार, भोजन व्यवस्था एवं अन्य जानकारी ली

हाईकोर्ट में लॉ स्टूडेंट्स ने कोर्ट की कार्यवाही को भी समझा और न्यायमूर्ति आनंद पाठक ने छात्राओं को बताया कि एक वकील को समाज को न्याय दिलाने क्या करना चाहिए?

ग्वालियर। कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की विधि विभाग की छात्राओं ने शुक्रवार को आज ग्वालियर सेंट्रल जेल एवं सुधार गृह और मध्य प्रदेश उच्चन्यायालय खंडपीठ ग्वालियर का भ्रमण किया । सेंट्रसेंट्रलल

ग्वालियर सेंट्रल जेल में छात्राओं ने बंदियों के रहने का स्थान उनके रोजगार के अवसर और उनके साथ किए जाने वाले व्यवहार, भोजन व्यवस्था एवं अन्य जानकारी एकत्रित की गई । जेल  अधिकारियों द्वारा जेल में बंदियो द्वारा की जाने वाली सभी गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया । जेल में छात्राओं ने महिला बंदियों से भी मुलाकात की साथ ही महिला बंदियों द्वारा बनाई गई सामग्रीको भी खरीदा गया। जेल की विजिट करने के बाद छात्राएं हाईकोर्ट ग्वालियर बेंच गई जहां पर छात्राओं द्वारा उच्च न्यायालय की कार्यवाही को समझा गया।  न्यायमूर्ति आनंद पाठक द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को कानून का नियमित अध्ययन करना चाहिए । उन्होंने कहा कि एक वकील को शारीरिक मानसिक बौद्धिक और स्पिरिचुअल रूप से ससशक्त होना चाहिए, जिससे कि वह अच्छे से विषय का अध्ययन कर सके और समाज को न्याय दिला सके। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर साधना श्रीवास्तव  के निर्देशन में विजिट कार्यक्रम का संयोजन विधि विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ चारु चित्रा द्वारा किया गया। विजिट में मुख्य रूप से डॉक्टर अंजू यादव, डॉक्टर मौली तिवारी ,डॉक्टर अनीता सिंह, इंदल सिंह ,मुकेश पावक, बहादुर एवं विधी विभाग की छात्राएं उपस्थित रही।