
ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को लेकर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने स्वच्छता के कार्य में लगे अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, सुनील चौहान यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाल भवन के सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में अभी से लग जाए कुछ ही समय बाद स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आएगी। इसलिए कहीं भी गंदगी ना दिखे इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।
बैठक में निर्देशित किया कि स्वच्छता में लगे सभी अधिकारी सुबह-सुबह क्षेत्र का निरीक्षण करें और जहां भी कचरा ठिया या सफाई रेगुलर नहीं हो रही है। वहां संबंधित अधिकारी सफाई पर विशेष ध्यान दे। घरों से निकलने वाला गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लिया जाए, इसके लिए टिप्पर वाहन पर चलने वाले हेल्पर को समझाइश दे कि वह आमजन को गीला और सूखा कचरा अलग अलग देने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया की डोर टू डोर वाहन प्रत्येक घर तक पहुंचे उसकी मैपिंग करे।
नगर निगम आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय की सफाई नियमित की जाए, जहां भी शौचालय में रिपेयर कार्य की आवश्यकता है, तो वह कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराए। कहीं भी गंदगी ना दिखे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
सड़क किनारे खड़े हुए ठेले वालों पर डस्टबिन हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन करने वाले वाहनों को सुबह 7:30 बजे से पहले निकलने के निर्देश दिए।दिए।