टॉप न्यूज़

समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ाकर अब 17 मार्च तक, पंजीयन की तारीख पहले 10 मार्च निर्धारित की गई थी

किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन हो, इसके लिये राज्य सरकार ने तारीख बढ़ाई है, किसान निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर अपनी उपज विक्रय सकेंगे

ग्वालियर। रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की फसल के उपार्जन हेतु प्रदेश भर में किसानों की उपज खरीदी हेतु पंजीयन की तारीख बढ़ाकर शासन ने 17 मार्च 2025 कर दी है। 

संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों के पंजीयन की पूर्व में तारीख 10 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 17 मार्च 2025 कर दिया गया है। किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन हो, इसके लिये राज्य सरकार द्वारा तारीख बढ़ाई गई है। इस वर्ष चने का समर्थन मूल्य 5650 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर का 6700 रूपए प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रूपए निर्धारित किया गया है। किसान भाई निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर पहुँचकर अपनी उपज विक्रय सकेंगे। 

  15 मार्च से 5 मई तक होगी उपार्जन केन्द्रों में गेहूं खरीदी 

शासन के मंत्री ने किसानों से आग्रह किया है कि गेहूं  की बिक्री के लिए समय-सीमा में पंजीयन जरूर करायें। उन्होंने बताया है कि गेहूं की खरीदी उपार्जन केन्द्रों में 15 मार्च से 5 मई तक होगी। खाद्य मंत्री ने बताया कि गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी। इसमें केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और 175 रुपये प्रति क्विंटल राज्य सरकार द्वारा बोनस दिया जा रहा है।