
ग्वालियर। कल्याण सिंह यादव प्रो. फर्म दुर्गा देवी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा लक्ष्मीगंज मंडी प्रांगण में 221 किसानों से खरीदी गई कृषि उपज का संबंधित कृषकों को एक करोड़ 77 लाख 79 हजार 195 रूपए का भुगतान कर कार्यालय मंडी समिति लश्कर को तीन दिवस में अवगत कराने का नोटिस जारी किया है। अन्यथा संबंधित की भण्डारित कृषि उपज की नीलामी कर कृषकों को भुगतान किया जायेगा।
सचिव कृषि उपज मंडी समिति लश्कर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी प्रांगण लक्ष्मीगंज लश्कर में 221 किसानों से खरीदी गई कृषि उपज का संबंधित कृषको को राशि रु 1,77,79,195/- भुगतान कर कार्यालय मंडी समिति लश्कर को अवगत कराने के लिए दिनांक 29.01.2025, दिनांक 21.02.2025 एवं दिनांक 22.02.2025 से श्री कल्याण सिंह यादव प्रो० फर्म दुर्गा देवी ट्रेडिंग कम्पनी को लिखा गया था। परन्तु कल्याण सिंह यादव प्रो० फर्म दुर्गा देवी ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा आज दिनांक तक संबंधित कृषको को भुगतान कर कार्यालय मंडी समिति लश्कर को अवगत नहीं कराया है। कलेक्टर जिला ग्वालियर के आदेश दिनांक 21.02.2025 एवं दिये गये निर्देश परिपालन में वेयर हाउस मे भण्डारित डिफॉल्टर फर्म की कृषि उपज की नीलामी कराकर कृषकों को भुगतान के लिए गठित नीलामी समिति को निर्देशित किया गया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि कल्याण सिंह यादव प्रो० फर्म दुर्गा देवी ट्रेडिंग कम्पनी तत्काल कृषकों को भुगतान कर कार्यालय मंडी समिति लश्कर को तीन दिवस में अवगत करायें, अन्यथा संबंधित की भण्डारित कृषि उपज की नीलामी कर कृषकों को भुगतान किया जावेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी कल्याण सिंह यादव प्रो.फर्म दुर्गा देवी ट्रेडिंग कम्पनी लश्कर ग्वालियर की होगी।होगी।