
ग्वालियर स्मार्ट सिटी की बहु उद्देशीय परियोजना ग्वालियर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन जी इन्क्यूब जिसका उद्देश्य ग्वालियर क्षेत्र में नवाचार और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ाना है। इस उद्देश्य को लेकर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार ग्वालियर स्मार्ट सिटी के जी इन्क्यूब इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा 08 मार्च 2025 को एक मेगा हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ग्वालियर के युवाओ को एक मंच देना है जहाँ, वो अपने स्टार्टअप आईडिया को प्रस्तुत कर सकते है साथ ही नगद राशि भी जीत सकते हैं। ग्वालियर हैकाथॉन 2025 में बेस्ट स्टार्टअप आईडिया को नगद राशि से पुरुस्कृत भी किया जायेगा। इस आयोजन में अभी तक 100 से अधिक स्टार्टअप ने रजिस्टर्ड किया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नए और संभावनाशील बिजनेस आइडियाज को पहचानना तथा उन्हें निवेशकों और उद्योग जगत से जोड़ना है। चयनित प्रतिभागियों को मेंटोरशिप और नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा, साथ ही संभावित निवेशकों से जुड़ने का सुनहरा मौका भी मिलेगा।