टॉप न्यूज़

ग्वालियर में पुलिस का फ्लैग मार्च; होली पर पुलिस हुड़दंग करने वालों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करेगी, फ्लैग मार्च से संदेश दिया कि त्योहारों पर उपद्रव या हुड़दंग बर्दाश्त नही होगा

चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम: त्योहारों पर सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट या संदेश डालने से बचे और अफवाहों पर ध्यान न दें, सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं

ग्वालियर।  चैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद प्रदेश में इंदौर के महू में जीत के जश्न में निकाली बाइक रैली के विजयी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव को देखते हुए ग्वालियर पुलिस हाईअलर्ट पर है। प्रदेशभर में होली के त्योहार को लेकर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर  सहित प्रदेश भर में पुलिस ने कड़े इंतज़मात किए गए हैं। होली के जुलूस और जुमे की नमाज के समय को ध्यान में रखकर पुलिस ने कड़ी तैयारियाँ की गई है।

ग्वालियर जिले में  पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर आज ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी होली, रमजान एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ग्वालियर  के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल एवं वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला । होली त्योहार पर ग्वालियर पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वालों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी।

आज बुधवार को एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान के नेतृत्व में लश्कर सर्किल में मार्च निकाला , जिसमें सीएसपी लश्कर मनीष यादव के साथ थाना जनकगंज, माधौगंज एवं कोतवाली पुलिस का बल संयुक्त रूप से शामिल हुआ। लश्कर क्षेत्र के मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालने से पूर्व पुलिस बल को ब्रीफ किया , जिसमें एक सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर पुलिस ने आम लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की और कहा कि सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग होली एवं ईद तथा अन्य त्योहार मनाएं। पुलिस ने कहा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी जनकगंज विपेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी माधौगंज प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली उनि मोहिनी वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

इसी प्रकार एएसपी शहर सुमन गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस ने इन्दरगंज,  ग्वालियर एवं मुरार सर्किल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च में सर्किल के थानों के सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस द्वारा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों तथा प्रमुख मार्गों में फ्लैग मार्च निकल और लोगों को शांतिपूर्ण रूप से त्योहारों को मनाने की अपील की।

डबरा सर्किल क्षेत्र में एएसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा एवं एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच द्वारा होली,  धुलेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ईद तथा अन्य त्योहारों के मध्य कानून व्यवस्था बनाए रखने थाना प्रभारी डबरा निरीक्षक यशवंत गोयल, थाना प्रभारी पिछोर बलविंदर ढिल्लन द्वारा पुलिस फोर्स के साथ डबरा तथा क्षेत्र के संबेदनशील इलाकों तथा प्रमुख क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकला और लोगों को शांतिपूर्ण रूप से त्योहारों को मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के जरिए ग्वालियर पुलिस ने उपद्रवियों को संदेश दिया कि त्योहारों पर किसी भी तरह का उपद्रव या हुड़दंग बर्दाश्त नही किया जाएगा। 

पुलिस द्वारा निकाले गये इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहार पर ग्वालियर जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखना और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा आसमाजिक एवं शरारती तत्वों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि अगर किसी के भी द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। ग्वालियर पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि त्योहारों के अवसर पर सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट या संदेश डालने से बचे और अफवाहों पर ध्यान न देवें।देवें।