टॉप न्यूज़

मंडी सचिव ने तीन प्रोपराइटरों को नोटिस जारी किए; मंडी में किसानों से खरीदी उपज का दाम तीन दिन में भुगतान करने के निर्देश

किसानों का भुगतान न करने पर वेयर हाउस डबरा में रखी धान नीलाम कर किसानों की राशि का भुगतान किया जायेगा, साथ ही पुलिस प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्रवाई भी होगी

ग्वालियर। मंडी प्रांगण लश्कर में किसानों की उपज क्रय करने के बाद समय पर भुगतान न करने पर तीन ट्रेडर्स कंपनियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस में भुगतान कर मंडी कार्यालय को अवगत कराने का नोटिस जारी किया है। निर्धारित अवधि के बाद भी किसानों का भुगतान न करने पर वेयर हाउस डबरा में भण्डारित धान नीलाम कर किसानों की राशि का भुगतान किया जायेगा। इसके साथ ही पुलिस प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्रवाई भी की जायेगी। 

सचिव कृषि उपज मंडी समिति ग्वालियर ने बताया कि मैसर्स दुर्गा देवी ट्रेडिंग कंपनी प्रो. कल्याण सिंह यादव द्वारा मंडी प्रांगण लश्कर में 793 कृषकों से खरीदी गई कृषि उपज धान की राशि, मैसर्स जय दुर्गा ट्रेडर्स कंपनी प्रो. नरेश सिंह रावत द्वारा मंडी प्रांगण लश्कर में 31 कृषकों से खरीदी गई कृषक उपज धान की राशि एवं मैसर्स दुर्गादास ट्रेडर्स कंपनी प्रो. भूपेन्द्र सिंह किरार द्वारा मंडी प्रांगण में पांच कृषकों से खरीदी गई कृषि उपज धान की राशि का भुगतान संबंधित किसानों को नहीं किया गया है।  

मंडी सचिव के माध्यम से तीनों प्रोपराइटरों को नोटिस जारी कर तीन दिवस में कृषकों का लंबित भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित अवधि में भुगतान न करने पर कृषि उपज मंडी धान जो माँ सिद्धेश्वरी वेयर हाउस डबरा में संधारित है, की नीलामी कर संबंधित किसानों को उनकी बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा। इसके साथ ही संबंधितों के विरूद्ध वैधारिक कार्रवाई भी की जायेगी। 


समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ाई,किसान अब 17 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं

रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की फसल के उपार्जन हेतु प्रदेशभर में किसानों की उपज खरीदी हेतु पंजीयन की तारीख बढ़ाकर शासन ने 17 मार्च 2025 कर दी है। 
संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के अनुसार  किसानों के पंजीयन की पूर्व में तारीख 10 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 17 मार्च 2025 कर दिया गया है। किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन हो, इसके लिये राज्य सरकार द्वारा तारीख बढ़ाई गई है। इस वर्ष चने का समर्थन मूल्य 5650 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर का 6700 रूपए प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रूपए निर्धारित किया है। किसान भाई निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर पहुँचकर अपनी उपज विक्रय सकेंगे।