अपना शहर

पुष्पांजलि एवं भजन संध्या शाम को;पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 80वी जयंती पर मुरार अस्पताल में डॉक्टरों का सम्मान एवं मरीजों को फल वितरण किया

अम्मा महाराज की छत्री कटोराताल रोड पर भजन संध्या एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम शाम 4 बजे से होगा, श्रद्धासुमन अर्पित करने CM भी आयेंगे, सुबह मुरार अस्पताल में प्रतिमा पर भाजपाईयों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

ग्वालियर। सोमवार को आज कै. माधवराव सिंधिया  की 80वी जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल मुरार में स्थापित कै. महाराज की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों ने पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस मौके पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों का सम्मान एवं मरीजों को फल वितरण किया गया । श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशीष प्रताप राठौर, मण्डल अध्यक्ष मुकेश दुबे, प्रेमसिंह कुशवाह, हरिओम झा, विद्यादेवी कौरव, जेपी मुदगल, बंटी गुर्जर, निरपत तोमर, रामसेवक श्रीवास्तव, महेश कौरव, भूपेंद्र बघेल, रवि पचौरी, जीवन कुशवाह, सूरज लक्षकार, मोहन बाथम, अनिल वर्मा, नितेश भदौरिया, राजा चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

पुष्पांजलि व भजन संध्या शाम को अम्मा महाराज की छत्री में
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ग्वालियर चंबल अंचल के विकास के मसीहा
कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पर सोमवार को शाम 4 बजे से भजन संध्या एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन अम्मा महाराज की छत्री, कटोराताल रोड  ग्वालियर पर आयोजित की गई है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं भारत सरकार के संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज 10 मार्च को ग्वालियर आयेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को ग्वालियर एवं शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यादव 10 मार्च को दोपहर 2.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.40 बजे जिला शिवपुरी पहुँचेंगे। शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम मुख्यमंत्री 6 बजे ग्वालियर विमानतल पर पधारेंगे। 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात शाम 7.20 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।