
ग्वालियर। होली का त्यौहार नजदीक आते ही मावा बाज़ार की डिमांड बढ़ते ही मावे की सप्लाई भी बढ़ गई है। आगामी दिनों में होली और अन्य त्यौहारों को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर ग्वालियर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की सघन जाँच का अभियान चलाया जा रहा है।
मोर बाजार, मुरार व गोला का मंदिर क्षेत्र में भिंड-मुरैना से आने वाला मावे की डिमांड बढ़ते ही कई गुना आवक भी गई है l मिलावटी मावे की आशंका के चलते रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने वीडियो कोच बसों की जांच की। जाँच में दो नमूने जिनकी मात्रा 223 किलोग्राम एवं बाजार मूल्य 63 हजार रूपए है। इन दोनों नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार शिरोमणि, सतीश धाकड़ एवं सतीश शर्मा की टीम ने मोर बाजार (महाराज बाड़ा) पहुँचकर लोडिंग वाहन क्र.-एमपी-07-जीए-9244 में जाँच के दौरान मावे की डलिया पाई गईं। पूछताछ पर वाहन ड्रायवर राहुल गोस्वामी निवासी सोनी जिला भिण्ड ने बताया कि मावे की 9 डलिया रखी हैं, जिसे भिण्ड की बजंरग डेयरी से मोर बाजार लाया गया है। ड्रायवर द्वारा फूड लायसेंस एवं दस्तावेज टीम को प्रस्तुत किए। मौके पर मिले मावे की चलित फूड लैब से जाँच कराने पर, यूरिया, डिटर्जेंट, स्टार्च नहीं पाया गया, लेकिन एसएनएफ एवं फैट की कमी की आशंका पर खाद्य सुरक्षा टीम ने दो नमूने लेकर मावा जिसकी कुल कीमत 63 हजार रूपए है, जब्त करने की कार्रवाई की है।
खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लिए गए मावे के नमूनों की जाँच राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजी जायेगी। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
सीएम डॉ. यादव एवं खाद्य मंत्री राजपूत 10 मार्च को ग्वालियर आयेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को ग्वालियर एवं शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 मार्च को दोपहर 2.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.40 बजे जिला शिवपुरी पहुँचेंगे। शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम शाम 6 बजे ग्वालियर विमानतल पर पधारेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहाँ ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 7.20 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
इससे पहले सोमवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 10 मार्च को रेलमार्ग से सुबह ग्वालियर पधारेंगे। ग्वालियर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद खाद्य मंत्री रात्रि में ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।