अपना शहर

होली के त्योहार पर तैयारी; शहर में छोटी होली से चेकिंग के साथ सख्ती, शाम होते ही संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च पर निकलीं पुलिस, शहर में 2500 जवान तैनात रहेंगे

JAH सहित जिला अस्पताल मुरार में अलर्ट,संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस ड्रोन कैमरों से निगरानी करेगी, नहीं होगी बिजली कटौती, होली पर दोपहर 12 बजे से होगी अतिरिक्त की पानी सप्लाई

ग्वालियर। जिले में गुरुवार से ही होली की तैयारियों को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी फ्लैग मार्च ​निकाला गया। होली  एवं रमजान त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की चेकिंग शुरू हो गई है और और फ्लैग मार्च निकला। साथ ही थाना स्तर पर संवेदनशील क्षेत्रों के रहवासियों को समझाइश दी गई। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि होली त्योहार पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के साथ तैनात रहेगी।  उन्होंने कहा त्योहारों पर सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट या संदेश डालने से बचे और अफवाहों पर ध्यान न दें, सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं ।

होली पर 14 मार्च को मदिरा दुकानें बंद रखने के आदेश, DM ने किया प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

DM जिला दण्डाधिकारी  रुचिका चौहान ने होली के त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार 14 मार्च को होली के अवसर पर मदिरा दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को शाम 4 बजे तक दुकानें पूर्णत: बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं। 

जिला दण्डाधिकारी चौहान ने अपने आदेश में कहा है कि त्यौहार के अवसर पर मदिरा के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाए जाने के लिये मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा-24(1) प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत प्रशासकीय तथा लोक हित में होली के पर्व पर ग्वालियर जिले में समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानें एफएल-2 रेस्टोरेंट, एफएल-3 होटल बार, एफएल-4 क्लब लायसेंस, समस्त एफएल-6/7, सैनिक कैन्टीन थोक एवं फुटकर लायसेंस, समस्त वाइन आउटलेट शॉप, विदेशी मदिरा भण्डार गृह ग्वालियर, देशी भण्डार मदिरा गृह ग्वालियर तथा डबरा और समस्त भांग दुकानों के क्रय-विक्रय केन्द्र को 14 मार्च को शाम 4 बजे तक के लिये बंद करने के आदेश जारी किए जाते हैं। 

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠शराब के परिवहन और पार्टी  पर होगी कार्रवाई

सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे तक शराब का परिवहन व सामूहिक पार्टी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। क़ानून का उन्नंधन करने वालो को ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई कर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया जायेगा।⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠CM डॉ. यादव ने होली पर प्रदेशवासियों को दीं बधाई और शुभकामनाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सत्य,अधर्म एवं अत्याचार पर भक्ति की जीत के प्रतीक पर्व होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से होली की पवित्र अग्नि में सभी नकारात्मक तत्वों को समर्पित कर जीवन में मंगल और शुभता का वरदान मांगने का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि होली पर हम सभी देश और समाज के प्रति अपने अमूल्य योगदान की सिद्धि का संकल्प लें।


संभागायुक्त खत्री ने दी होली पर्व की शुभकामनाएँ

ग्वालियर संभागायुक्त  मनोज खत्री ने हर्षोल्लास के उत्सव होली पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि होली सामाजिक समरसता, सौहार्द्र और भाईचारे का त्यौहार है। यह त्यौहार विद्वेष और भेदभाव से ऊपर उठकर सबको एक साथ जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने सभी की सुख व समृद्धि की कामना की है।