स्पोर्ट्स

PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने रचा इतिहास, दोनों ओपनर ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी, 12 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा

वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 21वां और मार्श ने दूसरा शतक लगाया, दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर परेशान किया

नई दिल्ली। विश्व कप के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। उनका यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने शतक लगा दिया। दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी।

वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 21वां और मार्श ने दूसरा शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर परेशान किया। वॉर्नर और मार्श ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए इतिहास भी रच दिया। विश्व कप में यह पहला अवसर है जब ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने एक मैच में शतकीय पारी खेली। मार्श की बात करें तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक लगाकर उसे खास बना दिया। वह जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

वॉर्नर और मार्श ने बनाया नया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में वॉर्नर और मार्श ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की। दोनों ने मिलकर 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 2011 विश्व कप में इसी मैदान पर शेन वॉटसन और ब्रैड हाडिन ने मिलकर पहले विकेट के लिए कनाडा के खिलाफ 183 रन की साझेदारी की थी।

पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर का लगातार चौथा शतक
डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथे मैच में शतक लगाया है। उन्होंने इससे पहले 2019 विश्व कप के दौरान टॉन्टन में 107 रन की पारी खेली। उससे पहले 2017 में एडिलेड में 179 और सिडनी में 130 रन की पारी खेली थी।