
ग्वालियर। खेलो एम पी यूथ गेम्स 2023 में तलवारबाज़ी खेल जो 1 अक्टूबर से टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में आयोजित की गई थी, उसमे ग्वालियर के तलवारबाजों ने बाजी मारते हुए 1 स्वर्ण , 3 रजत और 5 कांस्य कुल 9 पदक प्राप्त का ग्वालियर का नाम रोशन किया।
सेबर बॉयज में ग्वालियर के कौशल कौरव ने स्वर्ण, हर्षित जादौन ने रजत, फॉयल बॉयज में उस्तत्त सिंह ने रजत, शुभम शर्मा ने कांस्य, इप्पी बॉयज में निहाल सिंह और आर्यन श्रीवास ने कांस्य पदक प्राप्त किया । वहीं फॉयल गर्ल्स में संस्कृति चौहान ने रजत, इप्पी गर्ल्स में हिमांशी सिंह परिहार ने कांस्य और सेवर गर्ल्स में दिव्य कंवर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
ग्वालियर से रवि रावत – एडहॉक कमिटी मध्य प्रदेश सदस्य और एनआईएस कोच प्रशांत गुप्ता, हरीश गुप्ता ने टेक्निकल की भूमिका निभाई।
ग्वालियर की इस उपलब्धि पर फेंसिंग ग्वालियर के संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू भैया) , अध्यक्ष गिरीश मिश्र, सचिव अमित तोमर और संचालक पंकज शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को और कोच पियूष गुप्ता को शुभकामनाएं दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।