अपना शहर

POK को भारत में शामिल करने तक जारी रहे आतंकवादियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई,कल PM के नाम ज्ञापन सौंपेंगे व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि ; MPCCI

अभाविप ने कहा-भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए अब आतंकवाद के खिलाफ़ निर्णायक कार्रवाई अनिवार्य हो गई है, पूरे देशवासियों ने सड़कों पर उतरकर उग्र विरोध करना शुरू कर दिया है

ग्वालियर। “पहलगाम नृशंस आतंकी नरसंहार के विरुद्ध व्यापारियों में तीव्र आक्रोश” है। नरसंहार की घटना के विरोध में कल शुक्रवार 25 अप्रैल को व्यापारिक-औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शाम 5.00 बजे ‘चेम्बर भवन’ में एकत्रित होकर, अपने संगठन के लेटरहेड पर जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपेंगे।वही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी संत रविदास मण्डल द्वारा केंडल मार्च निकालने के साथ ही पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।

पहलगाम आतंकी हमले के दोषीयों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही किए जाने तथा इस जघन्य नरसंहार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करने की रूपरेखा पर विचार करने आज गुरुवार को एक बैठक  ‘चेम्बर भवन’ में हुई । इस बैठक में शहर के विभिन्न व्यापारिक एंव औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए ।

MPCCI अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने जारी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया बैठक में व्यापारिक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों में घटना को लेकर तीव्र आक्रोश था। सभी ने एक साथ केन्द्र सरकार से आतंकी घटना के दोषी आतंकवादियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही किए जाने की माँग की ।

विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि सभी व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने सदस्यों के साथ शुक्रवार 25 अप्रैल को शाम 5.00 बजे ‘चेम्बर भवन’ में एकत्रित होंगे और अपने-अपने संगठन के लेटरहैड पर  प्रधानमंत्री  के नाम एक ज्ञापन सौंपकर, माँग करेंगे कि जब तक पाक अधिकृत कश्‍मीर का भारत में विलय नहीं हो जाता है, तब तक आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, क्योंकि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में की गई घटना सम्पूर्ण मानव समाज पर हमला है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है । उसके बाद आतंकवाद के विरुद्ध रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।

मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की पहल पर आयोजित की गई आज की बैठक में दाल बाजार व्यापार समिति अध्यक्ष  दिलीप पंजवानी, लोहा व्यवसायी संघ अध्यक्ष राकेश लहारिया, बानमोर औद्योगिक क्षेत्र से केके मित्तल, ग्वालियर सेनेट्री डीलर्स एसोसिएशन से दिनेश परमार, किराना एसोसिएशन से दिलीप खण्डेलवाल, माधवगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, दुग्ध डेयरी व्यवसाय संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र मांडिल, टोपी बाजार एसो. से संदीप वैश्‍य, उपनगर सराफा व्यवसायी संघ के अभिषेक गोयल, पाटनकर बाजार एसो. से आशीष जैन, ग्वालियर इण्डस्ट्री एसो. से संजय धवन, गाँधी मार्केट से गिरधारी लाल चावला, लश्‍कर सराफा बाजार एसो. से  पुरुषोत्तम जैन,  अवधेश सिंह राठौड़, फोटोग्राफर्स एसो. से मनोज राजपूत व जतिन बोहरा सहित राजकुमार, शिवकुमार गुप्ता, मुकेश गोयल, पुनीत कुमार कोहली एवं जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे।

अब आतंकवाद के खिलाफ़ निर्णायक कार्रवाई अनिवार्य हो गई है : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

ग्वालियर। कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के कारण पूरे देश में रोष के साथ ही शोक का माहौल है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे देशभर में कई स्थानों पर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया और निर्दोष पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि देकर शोक जताया।

 ग्वालियर महानगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों ने तिरंगा और पोस्टर लेकर आक्रोश रैली निकालकर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले व साजिश करने वाले पाकिस्तान का पुतला दहन करके नारे लगाकर रोष व्यक्त किया और निर्दोष मृतकों व घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की। अभाविप ने कहा-ऐसा ध्यान में आता है कि पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देकर न केवल जवानों का बल्कि निर्दोष लोगों का नरसंहार किया जाता रहा है, जो पाकिस्तान की कायरता का प्रमाण है। भारत की अस्मिता पर आघात करने के उद्देश्य से पाकिस्तान ने आतंकवादियों के माध्यम से सैलानियों को निशाना बनाकर कायराना हमला किया है । पूरे भारत देश के आम जनमानस ने इसका सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध करना शुरू कर दिया है। देशवासियों की मांग है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए तभी आतंकवाद का इलाज संभव है। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन क्षेत्र में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा करता है। धर्म पूछकर निर्दोष सैलानियों को गोली मारने का यह कायराना कृत्य मानवता के मूल्यों पर कलंक है। इस भीषण हमले में 26 नागरिकों की निर्मम हत्या की गई तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना सामाजिक समरसता और सभ्यता मूल्य पर कुठाराघात है, जिसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा सकता है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस त्रासदी में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है और शोक संतृप्त परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में साथ खड़ा है । यह वीभत्स हमला आतंकवाद की जड़े नष्ट करने की अनिवार्यता को पुनः रेखांकित करता है ।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार से मांग करता है कि हमले में संयुक्त आतंकियों और उनके स्थानीय सहयोगियों की पहचान कर कठोरता दंड सुनिश्चित किया जाना चाहिए साथ ही कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले समस्त तंत्र को ध्वस्त कर इस पावन भूमि को आतंक मुक्त बनाया जाए। भारत की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अब आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई अनिवार्य हो गई है।

भाजपा मण्डल ने कैंडल मार्च निकाला, पुतला जलाया
वही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी संत रविदास मण्डल द्वारा केंडल मार्च निकालने के साथ ही पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।