
ग्वालियर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा में ग्वालियर जिले के भी कई अभ्यर्थियों ने भी सफलता का परचम लहराया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने यूपीएससी के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय राजस्व सेवा में चयनित जिले के सफल अभ्यर्थियों से वीडियो कॉलिंग के जरिए चर्चा की और सफलता के लिये बधाई व शुभकामनायें दीं।
कलेक्टर चौहान ने यूपीएससी में सातवीं रैंक हासिल करने वाली सुश्री आयुषी बंसल व सोलहवीं रैंक अर्जित करने वाले ग्वालियर शहर के निवासी माधव अग्रवाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभकामनायें दीं। इन दोनों अभ्यर्थियों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में हुआ है। आयुषी बंसल का इससे पहले आईपीएस में चयन हुआ था। आईपीएस प्रशिक्षण पर जाने से पहले आयुषी ने अपनी माताजी के साथ पहुँचकर कलेक्टर रुचिका चौहान से मुलाकात की थी। श्रीमती चौहान ने आयुषी को बताया था कि मेरा भी चयन पहले आईपीएस में हुआ था और मेरे द्वारा आईपीएस की कठिन ट्रेनिंग भी ली गई थी।
जिले के दूरस्थ कस्बे भितरवार निवासी कु. दिव्यांशी अग्रवाल से भी कलेक्टर चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की और उन्हें बधाई दी। दिव्यांशी अग्रवाल ने 249वी रैंक हासिल की है। इनका चयन भारतीय राजस्व सेवा में हुआ है। दिव्यांशी के पिता नरेन्द्र अग्रवाल की भितरवार कस्बे में किराने की दुकान है।