
ग्वालियर/दतिया। अंचल के दतिया पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार को दतिया स्थित पीतांबरा मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी की पूरे विधि- विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर प्रांगण में विराजमान महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव पर जल अभिषेक भी किया गया।
पूजा और अभिषेक के बाद मीडिया से चर्चा में मुर्शिदाबाद और बंगाल अहिंसा पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुख जताया और कहा हिंदू जागेगा नहीं तो हिंदू की दुर्दशा यही रहेगी वहीं उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी अपनी बात को दोहराया।
सोमवार की शाम मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मां पीतांबरा मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी की विशेष पूजा अर्चना की। इसी दौरान उन्होंने वन खंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मां भगवती की कृपा है, मैं जब भी यहां से गुजरता हूं मुझे दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि मुर्शिदाबाद से हिंदू पलायन कर रहे हैं और बंगाल को लेकर भी उन्होंने कहा है कि हिंदू अगर जागेगा नहीं बंगाल का हिंदू कायरता कर रहा है जो अपने घर को छोड़कर भाग रहा है। हिंदू अगर जागेगा नहीं तो हिंदू की यही दुर्दशा होगी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा मैं मां बगलामुखी से यही प्रार्थना करता हूं कि हिंदुओं का पलायन रुके और हिंदू राष्ट्र बने।बने।