
ग्वालियर। हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माने जाने वाले संतश्री राजा बाक्षर का 11 दिवसीय उर्स 23 अप्रैल से 2 मई तक राजा बाक्षर की गोठ दौलतगंज स्थित मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। मंदिर के गद्दी नशीन तरुण सूर्यवंशी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 अप्रैल को सुबह 6 बजे न्याज उसके बाद श्रीजी का अभिषेक सुबह 9:00 बजे आरती दोपहर 2:00 बजे न्याज एवं फकीरों का लंगर के बाद रात्रि 8 में चादरपोशी होगी उसके बाद महा आरती की जाएगी l आरती के बाद मशहूर कलाकार युसूफ निमाजी एवं सलमान अजमेरी द्वारा कव्वाली आयोजित की जाएगी।
उर्स समारोह में श्रीमद् भागवत सप्ताह 24 अप्रैल से
राजा बाक्षर मंदिर के गद्दी नशीन ने आगे बताया कि उर्स समारोह में 24 अप्रैल से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में प्रसिद्ध भागवताचार्य पं.घनश्याम शास्त्री अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को भागवत कथा का श्रवण करायेंगे। भागवत सप्ताह के इन 7 दिनों में प्रतिदिन रात को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 11 दिवसीय उर्स समारोह में 1 मई गुरुवार को सुबह 7 बजे विशाल पालकी चल समारोह निकाला जाएगा तथा 2 मई को शाम 5 बजे से विशाल भंडारी का आयोजन किया जाएगा। वहीं 3 मई को सत्यनारायण कथा के साथ उर्स का समापन होगा।होगा।