अपना शहर

पहलगाम अटैक का चौतरफ़ा विरोध; थीम रोड पर अचलेश्वर के पास सर्व हिन्दू समाज ने आतंकवाद का पुतला दहन कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया, कैंडल मार्च निकालकर श्रंद्धाजलि दी

शहर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन, बुजदिल कायर आतंकवादियों द्वारा निर्दोषों पर किए हमले की जिला कांग्रेस ने निंदा की है, शीतला माता टीम ने कैंडल मार्च निकालकर श्रंद्धाजलि दी

ग्वालियर। शहर में पहलगाम अटैक के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट रहा है। विभिन्न सामाजिक  हिंदू संगठनों द्वारा शहरभर मे चौतरफ़ा विरोध हो रहा है। शहर में पहलगाम अटैक के बाद  ग्वालियर में लोगों का पाकिस्तान द्वारा पोषित कायराना आतंकवाद के खिलाफ़ गुस्सा फूट रहा है। शहर में बीते रोज शाम से ही जहां श्रद्धांजलि सभाएं हो रही हैं, वही आज शाम शहर में एक साथ कई स्थानों पर पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में जंगी विरोध प्रदर्शन एंव पुतले दहन किये  है। शहरवासियों ने अचलेश्वर महादेव से आतंकी हमले में मारे गए  हिंदू पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई । वही  बुजदिल कायर आतंकवादियों द्वारा निर्दोषों पर किए हमले की जिला कांग्रेस ने  भी निंदा की है तो शीतला माता टीम ने कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए लोगों को श्रंद्धाजलि दी।

बीते रोज 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर में TRF के आतंकवादियों द्वारा हमारे देश के 30 लोगों एवं 2 विदेशी टूरिस्ट की निर्मम हत्या, उनके बीवी और बच्चों के सामने कर दी गई थी   । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज शाम 7 बजे थीम रोड पर अचलेश्वर के पास ग्वालियर के सर्व हिन्दू समाज द्वारा  राजा चौहान के नेतृत्व में पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों का पुतला दहन कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया।

 विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजा चौहान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजपूत करणी सेना, माधवी सिंह, सुनीता द्विवेदी, कैलाश,संजू राठौर डॉ पुष्पेंद्र सेंगर संजय राजावत,गुरु शर्मा भारत सोलंकी,गौरव भदौरिया रोहित वर्मा,विशाल सेठिया, प्रकाश,तेजू भदौरिया, सचिन तोमर,,गिर्राज गुर्जर,संतोष पाठक,शिवम राठौर,गजेंद्र सेंगर,नीरज द्विवेदी,राज गोस्वामी इक्का राठौर,वीरू जाटव,हरीश भदौरिया, हेमंत, शिवा वाल्मीक कालू परिहार सहित बड़ी संख्या में ग्वालियर के सर्व हिन्दू समाज के सदस्य मौजूद रहे।

कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ है: शर्मा

 पहलगांम में बुजदिल कायर आतंकवादियों ने निर्दोषों पर हमला किया है, उसकी पूरा देश निंदा करता है। कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ है । ग्वालियर की जिला कांग्रेस इकाई भारत सरकार से मांग करती है कि कड़ी से कड़ी कार्यवाही करके आतंकवाद को नेस्तनाबूत करे । 

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में उपनगर में कांग्रेसियों व शहरवासियों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया गया।

शीतला माता टीम ने कैंडल मार्च निकालकर श्रंद्धाजलि दी

 जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र की बेसिन वैली में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले देश के दिवगंत लोगों की आत्मा की शांति के लिए  शीतला माता टीम ग्वालियर के सतेंद्र घुरैया द्वारा  कैंडल मार्च निकालकर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई और शोकाकुल परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवगंत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की ।।