टॉप न्यूज़

ग्वालियर में विशेष अभियान ; सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू: एक दुकान को सील किया, जाँच दलों ने कई फर्मों पर पहुँचकर सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की

गौशालाओं के लिये चिन्हित भूमि से हटाए अतिक्रमण, राजस्व दलों ने कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की, गौशालाओं के विकास के लिये बेहट, उम्मेदगढ़ व तिघरा में भी जमीन चिन्हित की है

ग्वालियर। सिंगल यूज प्लास्टिक (एकल प्रयोग प्लास्टिक) के उपयोग से मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीते रोज डबरा व लश्कर क्षेत्र में जाँच दलों द्वारा विभिन्न फर्मों पर पहुँचकर कार्रवाई की गई। 

बता दें कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं व थैलियों इत्यादि के निर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण व बिक्री पर रोक लगाने जिले के सभी अनुविभागों में अलग-अलग दल गठित किए हैं। यह दल संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में गठित किए हैं। जाँच दलों को निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं पर सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माण इकाई पाई जाए तो उसके खिलाफ क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। साथ ही एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं के थोक एवं खेरीज विक्रेताओं से सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त कर विनिष्टीकरण की कार्रवाई भी विधिवत कराएं। 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव ने टीम के साथ लश्कर क्षेत्र में विभिन्न दुकानों पर पहुँचे और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई की । उन्होंने बताया दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करने के साथ एक दुकान को सील किया है। इसी तरह डबरा कस्बे में तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों पर पहुँचकर सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की और दुकानदारों को ताकीद किया कि वे आगे से अपनी दुकान पर सिंगल यूज प्लास्टिक न रखें। 

मालूम हो कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा भारत के राजपत्र में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में प्रकाशित अधिसूचना एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के अनुसार पोलीस्टाइरीन और विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुओं सहित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को निषेध किया गया है। 

गौशाला व चारागाह की जमीन से अतिक्रमण हटाए

 जिले में गौशालाओं एवं चारागाह के लिए चिन्हित जमीन से अभियान बतौर अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इस कड़ी में ग्राम पंचायत जनकपुर, लदवाया, मेहगाँव, डूंगरपुर व रतवाई ग्राम पंचायत में गौशाला व चारागाह की जमीन से बीते दिनों अतिक्रमण हटवाए गए। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गईं राजस्व विभाग की टीमों ने यह अतिक्रमण हटवाए। 

गौशालाओं के विकास के लिये ग्राम बेहट, उम्मेदगढ़ व तिघरा में भी जमीन चिन्हित की गई है। जिले में राज्य सरकार के दिशा- निर्देशों के तहत निराश्रित गौवंश को रखने के लिये इन गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। 

 जॉइंट कलेक्टर जैन को प्रवर श्रेणी वेतनमान

ग्वालियर जिले में संयुक्त कलेक्टर के रूप में पदस्थ संजीव कुमार जैन को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है। प्रवर श्रेणी वेतनमान मिलने के बाद वे अब अपर कलेक्टर बन गए हैं। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है।