
ग्वालियर। महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी गर्मी के प्रकोप के चलते कई स्थानों पर फिर आग सुलगने की घटनाएं सामने आई है। ग्वालियर के जंगलों में गर्मी के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। गुरुवार को भी ग्वालियर के वन क्षेत्र में कई स्थानों पर आग सुलग गई l यह आग बड़ागांव से लेकर शिवपुरी लिंक रोड और मोहना तक में सुलगी है। आग चिरवाई नाका के नजदीक गौशाला और खेत में भी लगी है। सभी स्थानों पर सूचना मिलते ही निगम के फायर अमले ने मौके पर पहुँचकर आग को बुझाया और पीड़ितों को राहत पहुचाई। मौसम में लगातार तापमान बढ़ने से आगजनी की घटनाओं में रोज वृद्धि हो रही है।
गुरुवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आग लगने की सूचना निगम के फायर अमले को प्राप्त हुई थी। जिस पर निगम के फायर अमले ने तत्काल कार्यवाही कर आग को बुझाया गया। उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ागांव खुरई में खेतों में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाई गई। इसके साथ ही 86बी रामानुज नगर में तीसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में आग लग गई थी। जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा समय पर पहुंच कर बुझाया गया। बगल के खाली प्लॉट में पड़े कचरा एवं पेड़ों में आग लगने के कारण स्टोर रूम में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड द्वारा स्टोर रूम में रखा सभी सामान एवं घर को सुरक्षित बचाया गया। आग से केवल एक गद्दा एवं कुछ तस्वीर ही जली है । शेष अन्य सभी सामान को सुरक्षित बचा लिया गया।
उधर शहर में गिरवाई नाके के आगे गोकुलपुरा के पीछे शंभूपुरा में आग लगने की सूचना निगम के फायर अमले को मिली थी, जहाँ आग की लपटें पहाड़ों से घरों की साइड आ रही थी। मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आग को बुझाकर घरों को सुरक्षित किया गया। साथ ही विनयनगर तोमर कोठी के पास प्लॉट में लगी आग घरों में लग सकती थी। लेकिन सूचना पर मौके पर पहुँची आनंद नगर सब फायर स्टेशन की फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग को समय पर काबू कर घरों को बचाया गया। उधर बड़ागाँव ऊधमपुरा में खेतों मैं आग लग गई थी । सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाकर जान माल की हानि होने से बचाया गया।
इसके साथ ही किडीज कॉर्नर स्कूल के पीछे गौशाला एवं खेत में आग लगने और आग स्कूल की ओर बढ़ने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर उपायुक्त फायर सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को रवाना कराया। फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाकर नुकसान होने एवं गौशला के गौवंश को सुरक्षित बचाया गया। साथ ही कैंसर पहाड़िया पर कैंसर हॉस्पिटल के पास आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड रवाना कर आग बुझाई गई। इसी तरह न्यू रजिस्ट्रार ऑफिस के पीछे, ओहदपुर पर जंगल में आग लगने की सूचना पर आग को बुझाने की कार्यवाही की गई। साथ ही बेला की बावड़ी पर पेट्रोल पंप के पास खेतों में आग की सूचना पर फायर वाहन रवाना हुआ है, जहाँ देर शाम तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा। यहाँ बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने रात तक चले प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जासका l