
ग्वालियर। बीते रोज जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन वैली में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक मौत एवं रामबन त्रासदी के बाद ग्वालियर में लोगों का पाकिस्तान द्वारा पोषित कायराना आतंकवाद के खिलाफ़ गुस्सा फूट रहा है। शहर में बीते रोज शाम से ही जहां श्रद्धांजलि सभाएं हो रही हैं, वही आज शाम शहर में एक साथ कई स्थानों पर पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में जंगी विरोध प्रदर्शन एंव पुतले दहन किये जाएंगे । शहरवासियों ने अचलेश्वर महादेव से आतंकी हमले में मारे गए देशभर के हिंदू पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा पोषित कायराना आतंकवादी ग्रुप TRF के हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ग्वालियर महानगर इकाई द्वारा आज बुधवार की शाम 6:00 बजे विरोध प्रदर्शन राजमाता चौराहा, जीवाजी विवि मेन गेट सिटी सेंटर ग्वालियर पर किया जाएगा। जिसमें पाकिस्तान के इस कायराना कृत्य के विरोध में पूतला दहन कर विरोध स्वरूप रोष प्रकट किया जाएगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ग्वालियर महानगर इकाई ने पाकिस्तान के इस कृत्य के खिलाफ़ रोष प्रकट कर पूतला दहन के मौके पर होने वाले विराट विरोध प्रदर्शन में सभी शहरवासियों से आग्रह किया है कि इस दुख की घड़ी में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
वही बीते रोज मंगलवार को पहलगाम कश्मीर में TRF के आतंकवादियों द्वारा देश के 27 लोगों की निर्मम हत्या उनके बीवी और बच्चों के सामने कर दी गई थी। पाकिस्तान के इस पोषित आतंकवाद के खिलाफ़ विरोध में आज शाम को 6 बजे आतंकवादियों का पुतला दहन किया जाना सुनिश्चित किया है। क्षत्रिय सभा के राजा चौहान ने सभी सनातनियों भाईयों से इस दुख की घड़ी में अचलेश्वर मंदिर चौराहा पर शाम 6.30 बजे होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने सभी ग्रुप के भाइयों को सूचित किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर हिंदू एक जुटता का उदाहरण पेश कर कड़ा विरोध प्रदर्शित करें।
बाबा बर्फानी समिति ने दी आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगांव् स्थित बैसरन वैली में हुए आतंकी हमले में मृतक लोगों एवं रामबन त्रासदी में मृतक लोगों को बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बीते रोज मंगलवार की शाम श्रद्धांजलि दी गई । सनातन धर्म मन्दिर के सामने जय स्तंभ पर श्रद्धांजलि सभा के बाद समिति पदाधिकारियों और समिति सदस्यों ने अचलेश्वर महादेव से आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कहा , जहाँ अमरनाथ यात्रा की तैयारियाँ चल रही हैं उसी समय यह आतंकी हमला गंभीर चिंता का विषय है। जम्मू से कश्मीर घाटी को जोड़ने वाला राष्ट्रिय राजमार्ग 44 भी प्राकर्तिक आपदा के चलते ध्वस्त हो गया है। जिससे श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया है और अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में भी चिंता और असमंजस्य की स्थिति देखने को मिल रही है।
मंगलवार की शाम जयस्तंभ पर श्रद्धांजलि सभा में सेवा समिति के महेंद्र भदकारिया , लोकेश शर्मा , पन्नालाल गौड़ , सुनील शिवहरे, गौरव नागवानी , श्याम लहारिया , अशोक राणा , रमेश बाबा , तेजेन्द्र गर्ग समेत सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे ।
प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने जताया शोक
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकियों के कायराना हमले में निर्दोष नागरिक के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया है और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना हमले में निर्दोष नागरिक के काल कवलित होने पर आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।