अपना शहर

गर्मी के प्रकोप से सुलग रही है आग; ग्वालियर के विभिन्न 11 स्थानों पर लगी आग; बीते रोज फायर अमले ने सभी जगह बुझाई आग , 3 लोगों को आग की लपटों से सुरक्षित निकाला

लाला का बाजार माता मंदिर के पास एक दुकान में आग लगी थी, जिसमें पशु आहार का दाना भरा था, दुकान की ऊपरी मंजिल में एक परिवार के तीन सदस्य फंसे थे

ग्वालियर। महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को गर्मी के प्रकोप से लगभग दर्जनभर आग लगने की घटनायें निगम के फायर अमले के सामने आई और सूचना प्राप्त हुई। नगर निगम के उपायुक्त अग्निशमन विभाग का भी कहना है कि मौसम में तापमान के बढ़ने से आगजनी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिन पर समय रहते हुए काबू पाया जा रहा है।

बुधवार को निगम के फायर आमले को सुबह पहली सूचना मिली थी कि लाला का बाजार माता मंदिर के पास एक किराने की दुकान में आग लगी है । इस दुकान में पशुओं के खाने का दाना भरा हुआ था। इस तेज आग की लपटों में दुकान के ऊपर मकान में एक परिवार के 3 तीन सदस्य फंसे थे, जिन्हें निगम के फायर फाइटर्स द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ा हादसा होने से बचाने  के लिए किचन में रखे दो एलपीजी सिलेंडरो को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू में तीन परिजनों को सुरक्षित निकाला

लाला का बाजार माता मंदिर के पास एक किराने की दुकान में लगी भीषण आग में फायर ब्रिगेड अमले के रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित निकालने वाले सदस्यों में अनिल चंदवानी पुत्र घनश्याम दास चंदवानी,  जीतू चंदवानी और  सरस्वती चंदवानी के नाम शामिल हैं, जिन्हें निगम के फायर फाइटर्स ने आग की लपटों से घिरे होने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी जान की बाजी लगाकर तीनों परिजनों को सुरक्षित बहार निकाला गया ।

गंगा मालनपुर, घाटीगांव के जंगल और रायरू में सुलगी आग

उधर निगम के फायर अमले को गंगा मालनपुर से खेतों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी,जिस पर आनंद नगर से फायर बिग्रेड वाहन भेज आग पर काबू पाया गया । इसी प्रकार घाटीगांव के जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर निगम के फायर विभाग द्वारा फायर बिग्रेड वाहन भेज कर आग पर काबू पाया गया।

वही शहर में फलमंडी, पुरानी छावनी से आग की सूचना प्राप्त होने पर फल मंडी में दुकानों के पास लगी आग को फायर बिग्रेड भेज कर आग बुझवाई गई।

रायरू में फायर ब्रिगेड के क्विक रिस्पांस से  हादसा टला

इसी तरह से वार्ड क्र.63 के पार्षद के माध्यम से रायरू गांव में आवासीय भवनों के पास भूसा के भंडार में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद  तत्काल आनंद नगर फायर स्टेशन एवं बामोर नगर परिषद से फायर बिग्रेड वाहनों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर निगम के फायर अमले के क्विक रिस्पांस के चलते समय पर दो तरफ़ से मौके पर फायर ब्रिगेड पहुँची और इस प्रकार आवासीय क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया।

इसी प्रकार आज जौरासी मंदिर के पास, सिथौली गांव, बंधौली गांव, यूनिपैच फैक्ट्री गोले का मंदिर, कलेक्ट्रेट के पास झाड़ियों,खेतों एवं कचरों के ढेरों में लगी आग को बुझवाया गया।

उधर केदारपुर स्थित लैंड फिल साइट प्लांट पर कचरे में  लगी आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड वाहन आग बुझाने की कार्यवाही देर शाम से लेकर रात तक गतिशील रही है।

पारा चढ़ने से आगजनी की घटनाओं में वृद्धि ... 

उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने भी बताया कि मौसम में तापमान के बढ़ने से आगजनी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिन पर समय रहते हुए काबू पाया जा रहा है।  आमजन से अपील है कि अपने आस-पास लगने वाली आगजनी की घटनाओं की तत्काल जानकारी फायर बिग्रेड वाहन को दूरभाष पर दें, ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि होने से बचाया जा सके।