
भोपाल/ ग्वालियर। प्रदेश में पारा चढ़ते ही गर्मी सितम ढाने लगी है। रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। रतलाम में तो दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया। सोमवार मंगलवार को उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं कहीं लू चलने की संभावना जताई है।
प्रदेश में ओले-बारिश का सिस्टम खत्म होते ही दिन के साथ रातें भी गर्म होने लगी हैं। कई शहरों में रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की बात करें तो सागर में तापमान सबसे ज्यादा 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं। प्रदेश में गर्मी का कहर शुरू हो गया है। राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवा के कारण प्रदेश में लू का प्रभाव महसूस किया जा रहा हैं।मौसम विभाग के अनुसार, अब पारा बढ़ता जाएगा।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रतलाम में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ । इसके अलावा नर्मदापुरम में 42.2 डिग्री, खजुराहो में 42 डिग्री, गुना और उज्जैन में 41 डिग्री और भोपाल में 40.5 डिग्री,ग्वालियर में 40 डिग्री दर्ज हुआ ।
आज भोपाल, इंदौर, जबलपुर-सागर संभाग में भी तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है। इधर, 8 अप्रैल को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से 8- 9 अप्रैल को कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा
वर्तमान में कोई प्रभावी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिससे मौसम शु्ष्क हो गया है। हवाओं का रुख पश्चिमी बना हुआ है जिससे गर्म हवा चल रही है। फिलहाल 3 दिन मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा। राजस्थान से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में लू का प्रभाव हो सकता है। इधर, 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत क्षेत्र को प्रभावित करेगा जिससे गर्मी के तेवर थोड़े कम होंगे और वातावरण में नमी आने से फिर बादल बारिश की स्थिति बनेगी। 8 से 10 अप्रैल के बीच प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार है।है।