करिअर

स्कूल चलें हम अभियान; जिले के 36 सरकारी स्कूल भवनों की मरम्मत व रंग-रोगन कर सुसज्जित किया, पेयजल व शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर भी हैं फोकस

कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर स्कूल भवनों का रिनोवेशन का कार्य, सर्वशिक्षा अभियान व जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से कराया जा रहा है

ग्वालियर। जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे बेहतर वातावरण में बैठकर पढ़ाई-लिखाई कर सकें, इस उद्देश्य से राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्कूल भवनों की मरम्मत व रंगाई-पुताई कर सुसज्जित किया जा रहा है। साथ ही इन स्कूलों में पेयजल व शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधायें भी मजबूत की जा रही हैं। इस कड़ी में पिछले एक साल के दौरान 36 स्कूल भवनों को सुसज्जित किया जा चुका है। कलेक्टर  रुचिका चौहान एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्कूलों की मरम्मत व अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण पर स्वयं नजर रख रहे हैं।  

कलेक्टर चौहान की पहल पर स्कूल भवनों का जीर्णोद्धार, सर्वशिक्षा अभियान व जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से कराया जा रहा है। सरकारी स्कूल के भवनों में जरूरत के मुताबिक खराब हुए प्लास्टर को हटाकर नवीन प्लास्टर, खिड़की, दरवाजों व दीवारों पर आकर्षक रंग-रोगन, फर्श में टाईल्स लगाना, छतों और सीलिंग की मरम्मत और वाटर प्रूफिंग जैसे कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही इन सभी स्कूलों के शौचालयों की मरम्मत कर क्रियाशील किया गया है। 

स्कूलों की मरम्मत हो जाने से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी खुश हैं, इससे संबंधित गाँवों व मोहल्लों में बच्चों को स्कूल भेजने के लिये सकारात्मक माहौल बना है।