राजनीति

अमृतकाल में ग्वालियर एवं चम्बल में विकास की तीव्र धारा ; एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास निर्माण से ग्वालियर-चम्बल में खुशहाली के नए आयाम स्थापित होंगे ; सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री गडकरी द्वारा ग्वालियर के लिए फोरलेन बाईपास स्वीकृत करने पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने आभार जताया, कहा- ग्वालियर-चम्बल की जनता को जो आपने सौगात दी है, उसके लिए हृदय से धन्यवाद करता हूँ

नईदिल्ली/ ग्वालियर। अंचल के लिए खुशखबरी है कि 1347.6 करोड़ की लागत से वेस्टर्न बाईपास को मंजूरी मिल गई है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ग्वालियर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान करने पर हृदय से आभार व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस परियोजना की मंजूरी मांगी थी। मंजूरी मिलने पर सिंधिया ने उनका धन्यवाद किया है। यह सड़क NH-46 और NH-44 से जुड़ेगी। साथ ही, यह आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगी, जिससे पूरे इलाके में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अपनी ऐतिहासिक विरासत, संस्कृति एवं कला के लिए प्रसिद्ध ग्वालियर शहर आज देशभर में पर्यटन, शिक्षा आदि के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है। वर्तमान में ग्वालियर शहर में नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल भवन, नवीन रेलवे स्टेशन बिल्डिंग, ऐलीबेटिड रोड जैसे विकास कार्य चल रहे हैं। इन सब विकास कार्यों का लाभ सम्पूर्ण ग्वालियर चम्बल की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा इसी कड़ी में बीते दिनों आपके द्वारा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास कर मध्य प्रदेश की जनता को जो सौगात दी गई है, उसके लिए हृदय से धन्यवाद करता हूँ। इस अमृतकाल में ग्वालियर एवं पूरे चम्बल संभाग को विकास की तीव्र धारा से जोड़ने के लिए मेरे अनुरोध पर आपके द्वारा 4,822 करोड़ रुपये की लागत से आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे, 995 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर वेस्टर्न बायपास एवं 11,669 हजार करोड़ रुपये की लागत से अटल एक्सप्रेस-वे स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने बताया वर्तमान समय में तीनों प्रोजेक्टों के कुछ मुद्दे जैसे बजट, राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा और एलाइंटमेंट फाइनेलाइजेशन का अतिशीघ्र हल निकालना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे कि यह कार्य समय पर पूर्ण कर राष्ट्र को समर्पित कर सकें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके असीम सहयोग से ग्वालियर-चम्बल की जनता इन विकास कार्यों के माध्यम से खुशहाली के नए आयाम को छू सकेगी।सकेगी।