अपना शहर

कन्याओं से कराया भूमिपूजन; मंत्री कुशवाह बोले- कायाकल्प योजना से शहरी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार जारी है

ग्वालियर दक्षिण में ढोलीबुआ पुल के पास विभिन्न गलियों में एक करोड़ पाँच लाख रुपए की लागत से डलने जा रही पानी की लाइन एवं सीसी रोड़ निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

ग्वालियर। शहरों के विकास को गति देने के लिये चलाई जा रही कायाकल्प योजना से पिछड़ी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शहरी बस्तियों के विकास के लिये कायाकल्प योजना के तहत लगातार धनराशि उपलब्ध करा रही है। यह बात उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड-39 में विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कही। उन्होंने स्थानीय कन्याओं से इन विकास कार्यों का भूमिपूजन कराया। 

मंत्री कुशवाह ने शुक्रवार को वार्ड-39 के अंतर्गत ढोलीबुआ पुल के पास स्थित विभिन्न गलियों में लगभग एक करोड़ पाँच लाख रूपए की लागत से डलने जा रही पेयजल लाइन एवं सीसी रोड़ के निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। उन्होंने एबी रोड बजरिया में 12 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन भी कराया। 

इस अवसर पर जीडीए के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, पार्षद अंजली राजू पलैया , पार्षद मोहित जाट तथा सत्यपाल जादौन, अलबेल सिंह घुरैया व राकेश माहौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।