
ग्वालियर। ग्रीष्म ऋतु के दौरान बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखकर जिले में बच्चों के हित में स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार जिले में अब प्ले ग्रुप से दूसरी कक्षा तक के लिये सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक का समय निर्धारित किया है। इसी तरह तीसरी से बारहवीं तक की कक्षाएँ सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित होंगीं। परीक्षायें यथावत संचालित रहेंगीं। यह आदेश एक अप्रैल से प्रभावशील होगा और जिले की सभी शासकीय-अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं पर लागू होगा।
एक अप्रैल से बदलाव प्रभावी: यह रहेगी टाइमिंग
अब प्ले ग्रुप नर्सरी से कक्षा 2 तक के स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे । वहीं, कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के स्कूल सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक संचालित होंगे। ग्वालियर के डीईओ आदर्श कटियार ने यह आदेश कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जारी किया है।
स्कूली बच्चों को गर्मी से मिलेगी राहत
ग्वालियर में बढ़ती गर्मी से यह नया आदेश स्कूली बच्चों को गर्मी से राहत प्रदान करने वाला है। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। इसका उद्देश्य बच्चों को दिन के सबसे गर्म समय से बचाना है। एक अप्रैल से स्कूलों का समय पहले के मुकाबले बदल जाएगा। यह कदम प्रशासन ने छोटे बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया है। एक अप्रैल से यह बदलाव लागू हो जाएगा और सभी स्कूलों को इस नए समय के अनुसार संचालित किया जाएगा।