
ग्वालियर। शरद स्मृति सेवा न्यास द्वारा बिरलानगर में संचालित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन रामनवमी 6 अप्रैल को शाम 4 बजे किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित यह संघ कार्यालय एक समर्पित स्वयंसेवक के संघ के प्रति त्याग, समर्पण का प्रतीक है। जेसीमिल में साधारण सी नौकरी करने वाले वरिष्ठ स्वयंसेवक बाबा केसरी ने बिरला नगर स्थित अपना मकान संघ कार्य के लिए समर्पित कर दिया था। बाद में संघ के तपोनिष्ठ प्रचारक रहे स्व. शरद जी मेहरोत्रा की स्मृति में गठित न्यास के अंतर्गत यहां संघ गतिविधियों का संचालन तीन दशक से अधिक समय से किया जा रहा है। बाबा केसरी ने अपना घर संघ को समर्पित करने के बाद खुद अपना जीवन पूर्ण कालिक रूप से संघ को समर्पित कर दिया था। वे लंबे समय तक नई सडक़ स्थित संघ कार्यालय में कार्यालय प्रमुख के रूप में संघ कार्य करते रहे।
वर्तमान में संघ के स्वयंसेवकों ने समाज के सहयोग से बिरला नगर स्थित संघ कार्यालय भवन को संघ गतिविधियों के सुविधापूर्ण संचालन हेतु तैयार कराया और यह मकान एक निष्ठावान स्वयंसेवक के तन, मन, धन सहित सर्वस्व समर्पण का बड़ा प्रमाण बन गया है।