
ग्वालियर। बैसली नदी पर चल रहे जल संरक्षण एवं पर्यावरण अभियान में बुधवार को मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने हुरावली नदी पर पहुँचकर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर MPCCI अध्यक्ष अग्रवाल ने बैसली नदी पर कारसेवकों द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान को ग्वालियर शहर के पर्यावरण संतुलन की दिशा में सार्थक पहल बताते हुए कारसेवकों को बधाई दी । इस मौके पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, डीके शर्मा, अजय श्रीवास्तव, जेपी मुदगल, उदय सिकरवार, मोहन बाथम, , भारती शर्मा, एचडी ओझा, लक्ष्मण परिहार, शिवाय शर्मा सहित अन्य कारसेवक उपस्थित थे।
अभियान में निगम प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी तय करना चाहिये ; माया सिंह
बैसली नदी पर चल रहे जलसंरक्षण एवं पर्यावरण अभियान में बीते दिनों प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री माया सिंह एवं पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह ने नदी पर पहुंचकर एक पेड़ माॅं के नाम के तहत् वृक्षारोपण किया । वृक्षारोपण के बाद मीडिया से चर्चा में माया सिंह ने वैशली नदी किनारे अतिक्रमण हटाकर हजारों पेड़ लगाने के पुनीत कार्य के लिये कारसेवकों को बधाई दी। इस मौके पर पूर्व विधायक गोयल सहित धर्मेन्द्र राणा, गीता मेवाफरोश, मुकेश पाठक, रंजीत राणा, भूपेन्द्र, अजय, उदय सिकरवार, , पंकज शर्मा, डाॅ. सीबी शर्मा, राकेश गुप्ता, गिर्राज पटसारिया, हेमराज शर्मा, धर्मेन्द्र राणा, राजू पाल, दीनू कुशवाह, भूपेन्द्र शिवहरे, बंटी शर्मा, नीरज शर्मा, मानसिंह, शैलेन्द्र गुर्जर सहित कई लोग मौजूद थे ।