टॉप न्यूज़

डबरा में निर्माणाधीन प्रवेश द्वार गिरा ; कलेक्टर ने एसडीएम डबरा को घटना की जाँच कर कार्रवाई के निर्देश दिए, घटना में चार श्रमिक घायल हैं, दो श्रमिकों की हालत गंभीर

घायल श्रमिकों का हाल जानने जेएएच के ट्रामा सेंटर पहुँची कलेक्टर ने श्रमिकों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए

ग्वालियर। डबरा में अर्रु तिराहे पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार गिरने से घायल हुए श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा बेहतर इलाज के लिये जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया  है। कलेक्टर  रुचिका चौहान ने ट्रामा सेंटर पहुँचकर श्रमिकों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों एवं जेएएच प्रबंधन को श्रमिकों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर  चौहान ने डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को भी निर्देश दिए हैं कि अर्रु तिराहे पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार के गिर जाने की घटना की बारीकी से जाँच कराएँ। साथ ही जिम्मेदारी निर्धारित कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। 

ज्ञात हो डबरा में अर्रु तिराहे पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार गुरुवार को सुबह गिर गया था। इस घटना में वहाँ काम कर रहे चार श्रमिक घायल हुए हैं। इनमें से दो श्रमिकों को गंभीर अवस्था में जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। साथ ही दो अन्य घायल श्रमिकों का इलाज भी जेएएच में चल रहा है। इस घटना में लगभग 37 वर्षीय श्रमिक कमलेश व लगभग 50 वर्षीय भारत को गंभीर चोटें पहुँची हैं।  पवन कोरी व  राकेश कुमार को हलकी चोटें आई हैं।