
ग्वालियर। स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन 2 अप्रैल को ग्वालियर जिले के सरकारी स्कूलों में “भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम हुए । इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रबुद्ध और सम्मानित गणमान्य प्रेरक के रूप में स्कूलों में पहुँचे और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विशिष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, मीडिया, संचार मित्रों, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
बुधवार को आज आमंत्रित अतिथियों ने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के महत्व और प्रेरणादायी कहानियाँ सुनायी। इस दौरान सामाजिक संस्था एवं आमंत्रित व्यक्ति स्वैच्छा से विद्यार्थियों को शाला उपयोगी वस्तुएँ भेंट की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम के तहत शासकीय कन्या पद्मा राजे उमावि कम्पू, संपादक पीपुल्स समाचार अर्पण राउत शासकीय बालक उमावि गोरखी में बच्चों का मार्गदर्शन करने पहुँचें।
इनके अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही लगभग 20 अधिकारी जिले के विभिन्न स्कूलों में अभियान के तहत "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम के तहत बच्चों का मार्गदर्शन करने पहुँचें।