
ग्वालियर। श्रीराम नवमी के अवसर पर भव्य एवं विशाल भगवान श्रीराम रथयात्रा की शहर में तैयरिया जारी हैं। चामुण्डा धाम कोटेश्वर मंदिर समिति की बैठक आज शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे चामुण्डा धाम श्रीराम मंदिर पर आयोजित की गई।
भगवान श्रीराम रथयात्रा के मुख्य संयोजक गिरिराज भगत राठौर, महिला संयोजिका राजा बेटी गोस्वामी ने बताया कि भगवान श्रीराम रथयात्रा के लिए आज कलशों का पूजन किया गया। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू महासभा चामुण्डा धाम कोटेश्वर समिति के तत्वाधान में चामुण्डा धाम श्रीराम दरबार मंदिर से राम नवमी के अवसर पर भव्य एवं विशाल भगवान श्रीराम जी की रथयात्रा में पालकी निकाली जाएगी।
हिन्दू महासभा चामुण्डा धाम कोटेश्वर मंदिर समिति की बैठक आज दोपहर बाद 3 -30 बजे चामुण्डा धाम श्रीराम मंदिर पर हिंदू महासभा के जिला उपाध्यक्ष रामकिशन राठौर की अध्यक्षता में वृहद स्वरूप में आयोजित की गई l इस मौके पर भगवान श्रीराम रथयात्रा में 251 कलशों का पूजन किया। साथ ही विशाल भगवान श्रीराम जी की रथयात्रा की जिम्मेदारी सौपी । बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज के मार्गदर्शन में समिति गठित कर श्रीराम रथयात्रा की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया ।
श्रीराम नवमी एवं महावीर जयंती पर ग्वालियर में समस्त पशु वधगृह एवं माँस बिक्री की दुकानों को बंद रखी जाए :- प्रवीण अग्रवाल
आगामी 6 एवं 10 अप्रैल को क्रमशः श्रीराम नवमी एवं महावीर जयन्ती पर्व भक्ति भाव के साथ मनाए जाएंगे। इस सन्दर्भ में विशिष्ट अवसरों पर स्थानीय शासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के आदेश क्रमांक 906/6म./8-3/90 भोपाल दिनांक 18/05/1990 के दिशा-निर्देशानुसार भोपाल ओर इंदौर के निगम आयुक्त ने पशु बध ओर मांस बिक्री पर रोक लगाई है। इस तर्ज पर श्री राम नवमी एवं श्री महावीर जयन्ती के अवसर पर ग्वालियर में स्थित समस्त पशु वधगृह एवं माँस बिक्री की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग सजग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने करते हुए कलेक्टर ओर निगमायुक्त को पत्र लिखे हैं। उन्होंने अपने पत्र के साथ दिनांक 03/03/2025 को नगर निगम भोपाल एवं दिनांक 29/03/2025 को नगर पालिका निगम इंदौर द्वारा जारी आदेश की प्रति भी संलग्न की हैं।