अपना शहर बॉलीवुड बिजनेस करिअर देश विदेश लाइफस्टाइल मैगजीन राजनीति स्पोर्ट्स टेक - ऑटो टॉप न्यूज़ वुमन

नकल रहित सुव्यवस्थित बोर्ड परीक्षायें कराने बैठक ; थाने से कड़ी निगरानी में पेपर के बॉक्स परीक्षा केन्द्र पहुँचाए जायेंगे, परीक्षा से पहले बच्चों को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाने पर भी जोर कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्ष, कलेक्टर प्रतिनिधि व परीक्षा से जुड़े अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश, परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर दायरे में किसी अन्य का प्रवेश पूर्णत: वर्जित होगा

12 Feb, 2025 12:48 AM

ग्वालियर। केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि प्रश्न-पत्र का बॉक्स प्राप्त करने के लिये संबंधित पुलिस थाने में हर हाल में सुबह 6 बजे तक पहुँच जाएँ। थाने में पहुँचने के बाद संयुक्त सेल्फी लें और उसे निर्धारित एप पर अपलोड करें। इसी तरह परीक्षा केन्द्र पर पहुँचकर सेल्फी अपलोड की जाए। सभी केन्द्राध्यक्ष सुचिता के साथ परीक्षायें सम्पन्न कराएँ। साथ ही परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल भी बढ़ाएं, जिससे बच्चों में परीक्षा को लेकर भय न रहे। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकेण्ड्री व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित व सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के उद्देश्य से बुलाई बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने से कड़ी निगरानी के बीच प्रश्न-पत्र के बॉक्स संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाए जायेंगे।  

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनका पूर्णत: पालन कर बोर्ड परीक्षायें सम्पन्न कराएं। बोर्ड के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर केन्द्राध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा परीक्षा पूर्णत: नकल रहित हों, यदि किसी केन्द्र पर नकल संबंधित शिकायत मिली तो संबंधित केन्द्राध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर बच्चों की जाँच करें, इससे नकल प्रकरण बनाने की नौबत ही न आए। 

उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षाओं में इस बार परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में उपस्थिति का समय सुबह 8.30 बजे रखा है। इसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे बच्चों व उनके अभिभावकों को यह जानकारी पहले से ही दे दें, जिससे परीक्षा के दिन सभी बच्चे समय से अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँच सकें। 

मंगलवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के सीईओ  विवेक कुमार, जिले के एसडीएम, सीएसपी व एसडीओपी तथा बोर्ड परीक्षाओं के लिये नियुक्त केन्द्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधियों सहित परीक्षाओं से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  

मालूम हो मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत हायर सेकेण्ड्री (12वी) की परीक्षायें 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित होंगीं। इसी तरह हाईस्कूल (10वी) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगीं।  

कलेक्टर चौहान ने कहा कि पुलिस थाने से कड़ी निगरानी के बीच प्रश्न-पत्र के बॉक्स संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाए जायेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारी- कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। 

कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा के प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे तक केन्द्र पर अनिवार्यत: मौजूद रहना होगा। सभी पर्यवेक्षकों को परीक्षा के पहले दिन डेढ़ घंटा पहले और परीक्षा के शेष दिनों में एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। जिले में बोर्ड परीक्षाओं को सुव्यवस्थित एवं नकल रहित सम्पन्न कराने के लिये 14 निरीक्षण दल भी गठित किए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी निरंतर परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण पर रहेंगे। 

 छह तरफ से वीडियो बनाकर माशिमं को भेजना होगा 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्ष सुबह 8.30 बजे प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोल सकेंगे। प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोलने से पहले बॉक्स का 6 तरफ से वीडियो बनाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नामांकित व्यक्ति को वॉट्सएप द्वारा भेजना होगा। बॉक्स से पेपरों के सील बंद पैकेट्स परीक्षा कक्ष में 8.45 बजे पहुँचाए जायेंगे। पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों को सुबह 8.50 बजे तक उत्तर पुस्तिकायें वितरित करना सुनिश्चित करना होगा। परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक सुबह 8.55 तक सील पेपर खोलकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे, जो प्रश्न-पत्र शेष बचेंगे, उन्हें पर्यवेक्षक केन्द्राध्यक्ष कार्यालय में विधिवत जमा करना होगा। 

 हर हाल में 8.30 तक परीक्षा कक्ष में पहुँचना होगा  

बैठक में जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षाओं में इस बार परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में उपस्थिति का समय  8.30 बजे रखा गया हे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दो घंटे होने के पहले परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा। यदि दो घंटे के बाद कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है तो उसे उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न-पत्र भी जमा करना होगा। निरीक्षण दलों को परीक्षा केन्द्र छोड़ चुके छात्रों के प्रश्न-पत्रों एवं उत्तर पुस्तिका का अवलोकन कराना होगा। 

केन्द्राध्यक्ष को भी मोबाइल की अनुमति नहीं, कुछ केन्द्रों पर जैमर भी लगेंगे 

बैठक में स्पष्ट किया गया कि परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर के प्रतिनिधि को छोड़कर केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित किसी को भी मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं रहेगी। इसका प्रमाण-पत्र भी देना होगा। अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मोबाइल फोन की फ्रीक्वेंसी रोकने जैमर भी पायलट प्रोजेक्ट बतौर लगाए जायेंगे। 

संवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे, पुलिस बल होगा तैनात

जिले के संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे। हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा। अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर एक-चार का अतिरिक्त पुलिस गार्ड लगाया जायेगा। 

 92 परीक्षा केन्द्रों पर 49,932 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षाएँ 

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने जा रहीं बोर्ड परीक्षाओं के लिये ग्वालियर जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगाँव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 49 हजार 932 विद्यार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें हाईस्कूल के 27 हजार 609 व हायर सेकेण्ड्री के 22 हजार 323 विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 573 नियमित व 3 हजार 359 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में शामिल होंगे। 

खबरें और भी हैं...

बोर्ड परीक्षा 2025; कन्या उमावि शिंदे की छावनी से बटेगी परीक्षा सामग्री , सीईओ ने लिया वितरण व्यवस्था का जायजा पुलिस अभिरक्षा में विशेष वाहनों से थानों तक प्रश्न-पत्र और केन्द्रों तक पहुँचाई जायेगी परीक्षा सामग्री, बोर्ड परीक्षायें 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित होंगीं

करिअर | ग्वालियर | 20 Feb, 2025 05:04 PM

“स्पेस प्रोग्राम” आखिरी दिन ; सुप्रसिद्ध खगोलशास्त्री प्रो. नटराजन ने टेलीस्कोप से दिखाए सौर मंडल के अद्भुत नजारे एमपीसीटी में “तीन दिवसीय स्पेस प्रोग्राम” के आखिरी दिन आईजी एवं कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी अद्भुत खगोलीय घटनाओं से हुए रूबरू

करिअर | ग्वालियर | 13 Feb, 2025 07:45 PM

शिक्षक बनीं कलेक्टर; बच्चों को पढ़ाया गणित और हिंदी का पाठ, दूरस्थ गाँव धवा की सहरिया बहुल बस्ती के स्कूल में पहुँची कलेक्टर समय-सीमा में सेवाएँ न देना भारी पड़ा; कलेक्टर चौहान ने पाँच ग्राम पंचायत सचिवों पर लगाया अर्थदण्ड

करिअर | ग्वालियर | 13 Feb, 2025 06:59 PM

नकल रहित सुव्यवस्थित बोर्ड परीक्षायें कराने बैठक ; थाने से कड़ी निगरानी में पेपर के बॉक्स परीक्षा केन्द्र पहुँचाए जायेंगे, परीक्षा से पहले बच्चों को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाने पर भी जोर कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्ष, कलेक्टर प्रतिनिधि व परीक्षा से जुड़े अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश, परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर दायरे में किसी अन्य का प्रवेश पूर्णत: वर्जित होगा

करिअर | ग्वालियर | 12 Feb, 2025 12:48 AM

मिशन विजय पथ ; पढ़ाई में कमजोर छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने एक्स्ट्रा क्लास लगाकर छात्रों को दिए जा रहे हैं परीक्षा में पास होने के टिप्स एक्स्ट्रा क्लास में रोली-चंदन का टीका लगाकर बच्चों को किया जा रहा है प्रोत्साहित , मिशन विजय पथ की अधिकारी कर रहे हैं मॉनीटरिंग

करिअर | ग्वालियर | 08 Feb, 2025 07:04 PM

MP बोर्ड परीक्षा की तैयारी ; कलेक्टर ने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक मे कहा कि बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन कर बोर्ड परीक्षायें कराएँ परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में परीक्षार्थियों और ड्यूटी स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित होगा

करिअर | ग्वालियर | 06 Feb, 2025 04:14 PM

कलेक्टर की पहल पर नवाचार ; कमजोर छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने के लिये कराई जायेगी एक्स्ट्रा क्लासेस, कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश जिन स्कूलों के बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छे नहीं रहे हैं वहाँ लगेंगीं अतिरिक्त कक्षाएँ, जिला स्तरीय अधिकारियों को मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है

करिअर | ग्वालियर | 03 Feb, 2025 07:19 PM

नई "कौशल विकास नीति" पर आम जनता के सुझाव आमंत्रित; युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने नई "कौशल विकास नीति" का प्रारूप तैयार अब इस नीति को और प्रभावी बनाने को आमजनों , शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों और नीति विशेषज्ञों से सुझाव मांगे गए हैं

करिअर | ग्वालियर | 28 Dec, 2024 10:27 PM

बीएसएफ टेकनपुर सहित देश के 45 स्थानों पर लगे रोजगार मेलों को पीएम मोदी ने किया वर्चुअल संबोधित ;केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में बीएसएफ टेकनपुर में हुआ रोजगार मेले का आयोजन देश की असली शक्ति और अमृत पीढ़ी हैं युवा:केन्द्रीय मंत्री सिंधिया , पीएम ने 71 हजार युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौंपे सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र

करिअर | ग्वालियर | 23 Dec, 2024 09:17 PM

हर कक्षा में LED; सरकारी स्कूलों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था पर शिक्षा विभाग का फोकस, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया परिपत्र सरकारी स्कूलों की क्लास में विद्युत व्यवस्था के संबंध में मिलने वाली शिकायतों को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है

करिअर | भोपाल | 23 Dec, 2024 02:45 PM

विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखने एमबीबीएस स्टूडेंट एजुकेशन टूर पर भोपाल रवाना; विस अध्यक्ष तोमर ने मेडिकल स्टूडेंट को उपलब्ध कराया है यह अवसर मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज दोपहर बाद ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आयेंगे, शहर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद CM शाम 4:40 पर भोपाल प्रस्थान करेंगे

करिअर | ग्वालियर | 17 Dec, 2024 01:43 PM

अटल सभागार में युवा संवाद ; विश्व की पहली नदी जोड़ो परियोजनाओं से लाभान्वित होगा मध्यप्रदेश : CM यादव CM ने 459 करोड़ रूपए लागत की चंबल पेयजल योजना के कार्यों का किया शुभारंभ , लगभग 1202 करोड़ रूपए लागत के 67 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया

करिअर | ग्वालियर | 16 Dec, 2024 01:03 PM

जेयू कैंपस में जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण ; जीवाजी राव ने जो शिक्षा का सपना देखा था वह आज साकार हो रहा है : उप राष्ट्रपति धनखड़ CM डॉ यादव बोले- जीवाजी राव ने शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया , जीवाजी विवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नक्षत्र की तरह उभरता संस्थान है ; केंद्रीय मंत्री सिंधिया

करिअर | ग्वालियर | 15 Dec, 2024 10:05 PM

मैनिट में 21वां दीक्षांत समारोह;डायरेक्टर बोले पूरे देश के शोध संस्थानों की यात्रा करूंगा: थीसिस में बंद शोध को बाहर निकालने के लिये पॉलिसी बनानी होगी दीक्षांत में 25 रिसर्च स्कॉलर्स को पीएचडी की डिग्री प्रदान करने के साथ ही समारोह में यूजी व पीजी विद्यार्थियों को भी उपाधि प्रदान की गई

करिअर | भोपाल | 09 Dec, 2024 01:50 PM

कॉलेज परीक्षाओं में नकल को सख्ती से रोका जायेगा ; उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने प्राचार्यों से कहा छात्रों को केवल विषय विशेषज्ञ ही नहीं श्रेष्ठ नागरिक बनाएं संभागीय समीक्षा बैठक में की उच्च शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा, सार्थक एप पर एंट्री नहीं तो वेतन भी नहीं 

करिअर | ग्वालियर | 26 Nov, 2024 02:56 PM

नि:शुल्क कोचिंग में तैयारी कर सतीश ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में पाई सफलता; रिजल्ट देखने में हुई गलती से मुख्य परीक्षा नहीं दे पाए सतीश कलेक्टर चौहान ने शाबाशी देकर बढ़ाया मनोबल, कहा- तैयारी करें सफलता फिर कदम चूमेगी, उन्होंने अगली परीक्षा में सफलता के लिये शुभकामनायें भी दी

करिअर | ग्वालियर | 09 Nov, 2024 03:27 PM

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना शुरू ; मेधावी विद्यार्थी अब बिना किसी वित्तीय बाधा के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ सकेंगे बिना गारंटी के विद्यार्थियों को मिलेगा उच्च शिक्षा के लिये ऋण, ब्याज में भी मिलेगी छूट, देश के शीर्ष 860 उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी ले सकेंगे प्रवेश

करिअर | ग्वालियर | 07 Nov, 2024 06:18 PM

“PM रोजगार मेला”; अपने परिवार के साथ समाज व राष्ट्र की सेवा भी करें : केन्द्रीय राज्यमंत्री उईके, क्षेत्रीय सांसद कुशवाह बोलेआज का दिन युवाओं के लिए अविस्मरणीय रोजगार मेले के माध्यम से 51000 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, जिसमें से 205 युवाओं को ग्वालियर में दिए नियुक्ति पत्र

करिअर | ग्वालियर | 30 Oct, 2024 02:01 PM

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान; ग्वालियर के शिक्षक का प्रदेश की राजधानी में सम्मान, समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाने में जुटे हैं बृजेश शुक्ला  भोपाल में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में किया सम्मानित, कोरोनाकाल में भी नहीं रुकने दी बच्चों की पढ़ाई, “अपना घर अपना विद्यालय” के तहत श्रमिक सेवार्थ पाठशाला चलाई है

करिअर | ग्वालियर | 25 Oct, 2024 06:57 PM

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024; पीएससी मुख्य परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक केआरजी कॉलेज में होगी ,कलेक्ट्रेट में बनाया कंट्रोल रूम परीक्षा के दिन एक घंटा पहले सुबह 9 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा, सुबह 10 बजे से एक बजे तक यह परीक्षा होगी, केआरजी परीक्षा केन्द्र पर 195 अभ्यर्थी शामिल होंगे

करिअर | ग्वालियर | 18 Oct, 2024 10:01 PM

काउंसलिंग प्रारम्भ: डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक कॉलेज में रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये काउंसलिंग 7 व 8 अक्टूबर को इन कोर्सों को करने के बाद विद्यार्थी देश-विदेश में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा अपना स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकते हैं

करिअर | ग्वालियर | 07 Oct, 2024 12:46 PM

सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की भर्ती के लिये जिले के सभी ब्लॉकों में लगेंगे शिविर, पहला शिविर 27 सितम्बर को जौरासी में ग्वालियर जिले के युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है, सभी शिविर प्रात: 10.30 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक आयोजित होंगे।

करिअर | ग्वालियर | 26 Sep, 2024 07:15 PM

फ्री कोचिंग क्लासेस में क्विज ; सकारात्मक प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है : कलेक्टर, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित  छात्र-छात्राओं का आह्वान - कड़ी मेहनत करें और उत्साह जागृत रखे, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जरूरी

करिअर | ग्वालियर | 15 Sep, 2024 01:00 AM

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक में कॉलेज लेवल काउंसलिंग 15 सितम्बर तक, रिक्त सीटों की पूर्ति सीएलसी माध्यम से की जायेगी कॉलेज में दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर एवं आरक्षित वर्गों की छात्राओं की फीस माफ रहती है, दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

करिअर | ग्वालियर | 13 Sep, 2024 06:55 PM

जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला 10 अगस्त को:आदर्श साइंस कॉलेज में सुबह 11 से शाम तक 71 प्रतिष्ठित कंपनियाँ करेंगीं 13082 पदों की भर्ती विभिन्न सेक्टर में युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इच्छुक युवा मेला स्थल पर क्यूआर कोड से करा सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन

करिअर | ग्वालियर | 09 Aug, 2024 04:25 PM

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 भाग-2; MP-PSC की परीक्षा 4 अगस्त को ग्वालियर में 21 केन्द्रों पर होगी दो सत्रों में सुबह 10 बजे से शुरु होने वाली इस परीक्षा में 6 हजार 7041 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं

करिअर | ग्वालियर | 03 Aug, 2024 03:27 PM

एमएड में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ; फ्रेशर स्टूडेंट 4 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन शिक्षा केन्द्र द्वारा शासकीय शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर में एमएड के गैर विभागीय विद्यार्थियों के लिये 25 सीट उपलब्ध हैं

करिअर | ग्वालियर | 31 Jul, 2024 06:44 PM

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण;रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 30 को, प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा भर्ती की जायेगी गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में रोजगार मेला में SRF लिमिटेड मालनपुर द्वारा एनएपीएस अप्रेंटिस की भर्ती की जायेगी

करिअर | ग्वालियर | 30 Jul, 2024 01:35 PM

ग्वालियर में 9 अगस्त को लगेगा वृहद रोजगार मेला; आधा सैकडा से अधिक कंपनियां आयेंगीं रोजगार देने रोजगार मेले में लगभग 5 हजार बेरोजगार युवक- युवतियां शामिल होने की संभावना है,

करिअर | ग्वालियर | 27 Jul, 2024 06:34 PM

जिला रोजगार कार्यालय में विद्यार्थियों को मिलेगी कैरियर काउंसलिंग की सुविधा कैरियर काउंसलिंग योजना ;मनोवैज्ञानिक काउंसलर व विषय विशेषज्ञ के लिए आवेदन मांगे

करिअर | ग्वालियर | 19 Jul, 2024 01:24 PM

एमपी-पीएससी निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ:सफलता के लिए धैर्य के साथ निरंतर प्रयास जरूरी ; कलेक्टर एमपी-पीएससी निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ:सफलता के लिए धैर्य के साथ निरंतर प्रयास जरूरी ; कलेक्टर

करिअर | ग्वालियर | 16 Jul, 2024 01:43 AM

ऑनलाइन आवेदन मांगे;बीड़ी श्रमिकों के बच्चों को मिलती है 25 हजार रूपए तक छात्रवृत्ति, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत श्रमिकों के बच्चे इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं

करिअर | ग्वालियर | 12 Jul, 2024 01:29 AM

अब 15 जुलाई को होगा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ: जरूरतमंद छात्रों को कराई जाएगी MPPSC की तैयारी कलेक्टर की पहल पर फिर से शुरू हो रही है नि:शुल्क कोचिंग, यह कोचिंग क्लासेस साइंस कॉलेज में संचालित होगी

करिअर | ग्वालियर | 09 Jul, 2024 06:54 PM

शिक्षकों को दिया जायेगा अंग्रेजी भाषा का सेवाकालीन प्रशिक्षण, एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण के आवेदन 15 जुलाई तक प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत संचालित आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान में दिया जाएगा, यह पाठ्यक्रम बरकतउल्ला विवि से संबद्ध है

करिअर | ग्वालियर | 08 Jul, 2024 07:49 PM

राज्य वनसेवा मुख्य परीक्षा 30 जून को ; ग्वालियर में विजयाराजे कन्या महाविद्यालय मुरार में बनाया है परीक्षा केन्द्र परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित

करिअर | ग्वालियर | 29 Jun, 2024 04:48 PM

रोजगार कार्यालय में 28 जून को प्लेसमेंट ड्राइव ; आधा दर्जन से अधिक कंपनियाँ आ रही हैं भर्ती करने चयनित उम्मीदवारों को लगभग 10 हजार रूपए से लेकर 25 हजार रूपए तक वेतन देय होगा, मेले में आने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा

करिअर | ग्वालियर | 26 Jun, 2024 05:05 PM

राज्य सेवा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा; वायरल पेपर लीक की खबर फर्जी निकली, पीएससी ने की पुलिस में एफआईआर दर्ज 73 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित, अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय इंदौर में एक परीक्षार्थी का नकल प्रकरण भी दर्ज किया

करिअर | भोपाल | 24 Jun, 2024 02:13 PM

"कैरियर काउंसलिंग संबंधी जागृति":स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन की बुनियाद है,कन्या विद्यालय पिछोर में “मन मित्र-2024” के तहत कार्यक्रम का आयोजन, बालिकाओं को समझाईं शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य एवं कैरियर की बारीकियाँ, लगभग 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया

करिअर | ग्वालियर | 23 Jun, 2024 08:14 PM

“स्कूल चलें हम अभियान-2024”; कलेक्टर ने बालिकाओं को बताया सफलता का “थ्री-पी” फॉर्मूला, पढ़ाई के लिए प्रेरित कर बालिकाओं को सफलता का मंत्र बताया भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत शा उमावि कन्या की बालिकाओं को प्रेरित करने पुहँचीं कलेक्टर, अन्य स्कूलों में भी वरिष्ठ अधिकारी बच्चों को मार्गदर्शन देने पहुँचे

करिअर | ग्वालियर | 20 Jun, 2024 08:10 PM

सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नापजोख व प्रवीणता टेस्ट होगा भोपाल स्थित पुलिस स्टेडियम में 2 से 7 जुलाई तक होगा यह फिजिकल टेस्ट, वर्ष 2023 में 25 मई से 20 जून तक परीक्षा ली गई थी

करिअर | भोपाल | 12 Jun, 2024 05:20 PM

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण सत्र एक जुलाई से, आरक्षित वर्ग के आवेदकों से 24 जून तक आवेदन माँगे प्रशिक्षण सत्र में 150 स्थान स्वीकृत हैं, प्रशिणार्थी को नियमानुसार शिष्यावृति भी दी जाती है, केन्द्र में पुस्तकालय व कम्प्यूटर सुविधा भी उपलब्ध है

करिअर | ग्वालियर | 08 Jun, 2024 03:56 PM

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आईटीआई में दिलाया जायेगा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के प्रयास जारी आईटीआई में प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीयन, च्वॉइस फिलिंग व त्रुटि सुधार 10 जून तक, आकर्षक ट्रेड में विद्यार्थी ले सकते हैं प्रवेश

करिअर | ग्वालियर | 30 May, 2024 07:57 PM

नर्सिंग घोटाले में सीएम सख्त ; एक्शन में सरकार, CBI जांच में अनसूटेबल 66 कॉलेजों को सील करने के आदेश निरीक्षण करने वाले 111 अफसरों को शो-काज नोटिस जारी, मानकों को पूरा नहीं करने वाले नर्सिंग कॉलेजों की रिपोर्ट मानक स्तर की दिए जाने का कारण पूछा है

करिअर | भोपाल | 29 May, 2024 02:33 PM

मौजूदा शिक्षण सत्र में आईटीआई की कोई भी सीट खाली न रहे; कलेक्टर ने जिला कौशल विकास समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश कलेक्टर ने आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को फॉलोअप कर रोजगार से जोड़ने पर दिया जोर, आईटीआई प्रशिक्षणार्थी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

करिअर | ग्वालियर | 15 May, 2024 08:13 PM

Nursing Exam 2024: 4 साल का इंतजार खत्म, स्टूडेंट्स के खिल उठे चेहरे, नर्सिंग की परीक्षाएं हुई शुरू, 30 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल प्रदेश में आज से नर्सिंग परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है, इसके लिए प्रदेश में कुल181 केंद्र बनाए गए हैं, परीक्षा देने पहुंचे नर्सिंग छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया

करिअर | ग्वालियर | 15 May, 2024 07:01 PM

सीएम राइज स्कूलों में समर कैंप; छात्र योग व संगीत साधना के साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में कैनवास पर उकेर रहे हैं मनमोहक पेंटिंग मानसिक व शारीरीक विकास के लिए इन समर कैम्प में बच्चों में सृजनशीलता, रचनात्मकता व तार्किकता के गुणों को निखारने विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं

करिअर | ग्वालियर | 12 May, 2024 08:17 PM

सीएम राईज स्कूलों में समर कैम्प जारी:बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिये हो रही हैं गतिविधिया समर कैम्प में बच्चों में सृजनशीलता, रचनात्मकता व तार्किकता के गुणों के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं

करिअर | ग्वालियर | 09 May, 2024 07:35 PM

6वी कक्षा में दाखिले ; जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को, प्रवेश पत्र जारी इस परीक्षा के लिये ग्वालियर जिले में एक, शिवपुरी में 17, गुना में 3 एवं दतिया व अशोकनगर में एक – एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है

करिअर | ग्वालियर | 27 Apr, 2024 02:07 PM

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी होगा; 9.65 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी बुधवार को जारी कर दिए जाएंगे, इससे पहले मंगलवार को राज्य में 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की थी

करिअर | भोपाल | 24 Apr, 2024 12:42 PM

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित मान्या चौहान को कलेक्टर चौहान ने उसके निवास पर दी शुभकामनाएँ ग्वालियर की मान्या ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 के फाइनल रिजल्ट में रैंक 84 लाकर बड़ी उपलब्धि के साथ ही परिवार और ग्वालियर का नाम भी रोशन किया है

करिअर | ग्वालियर | 17 Apr, 2024 08:43 PM

अपना शहर