करिअर

नकल रहित सुव्यवस्थित बोर्ड परीक्षायें कराने बैठक ; थाने से कड़ी निगरानी में पेपर के बॉक्स परीक्षा केन्द्र पहुँचाए जायेंगे, परीक्षा से पहले बच्चों को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाने पर भी जोर

कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्ष, कलेक्टर प्रतिनिधि व परीक्षा से जुड़े अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश, परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर दायरे में किसी अन्य का प्रवेश पूर्णत: वर्जित होगा

ग्वालियर। केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि प्रश्न-पत्र का बॉक्स प्राप्त करने के लिये संबंधित पुलिस थाने में हर हाल में सुबह 6 बजे तक पहुँच जाएँ। थाने में पहुँचने के बाद संयुक्त सेल्फी लें और उसे निर्धारित एप पर अपलोड करें। इसी तरह परीक्षा केन्द्र पर पहुँचकर सेल्फी अपलोड की जाए। सभी केन्द्राध्यक्ष सुचिता के साथ परीक्षायें सम्पन्न कराएँ। साथ ही परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल भी बढ़ाएं, जिससे बच्चों में परीक्षा को लेकर भय न रहे। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकेण्ड्री व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित व सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के उद्देश्य से बुलाई बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने से कड़ी निगरानी के बीच प्रश्न-पत्र के बॉक्स संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाए जायेंगे।  

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनका पूर्णत: पालन कर बोर्ड परीक्षायें सम्पन्न कराएं। बोर्ड के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर केन्द्राध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा परीक्षा पूर्णत: नकल रहित हों, यदि किसी केन्द्र पर नकल संबंधित शिकायत मिली तो संबंधित केन्द्राध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर बच्चों की जाँच करें, इससे नकल प्रकरण बनाने की नौबत ही न आए। 

उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षाओं में इस बार परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में उपस्थिति का समय सुबह 8.30 बजे रखा है। इसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे बच्चों व उनके अभिभावकों को यह जानकारी पहले से ही दे दें, जिससे परीक्षा के दिन सभी बच्चे समय से अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँच सकें। 

मंगलवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के सीईओ  विवेक कुमार, जिले के एसडीएम, सीएसपी व एसडीओपी तथा बोर्ड परीक्षाओं के लिये नियुक्त केन्द्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधियों सहित परीक्षाओं से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  

मालूम हो मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत हायर सेकेण्ड्री (12वी) की परीक्षायें 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित होंगीं। इसी तरह हाईस्कूल (10वी) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगीं।  

कलेक्टर चौहान ने कहा कि पुलिस थाने से कड़ी निगरानी के बीच प्रश्न-पत्र के बॉक्स संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाए जायेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारी- कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। 

कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा के प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे तक केन्द्र पर अनिवार्यत: मौजूद रहना होगा। सभी पर्यवेक्षकों को परीक्षा के पहले दिन डेढ़ घंटा पहले और परीक्षा के शेष दिनों में एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। जिले में बोर्ड परीक्षाओं को सुव्यवस्थित एवं नकल रहित सम्पन्न कराने के लिये 14 निरीक्षण दल भी गठित किए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी निरंतर परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण पर रहेंगे। 

 छह तरफ से वीडियो बनाकर माशिमं को भेजना होगा 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्ष सुबह 8.30 बजे प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोल सकेंगे। प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोलने से पहले बॉक्स का 6 तरफ से वीडियो बनाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नामांकित व्यक्ति को वॉट्सएप द्वारा भेजना होगा। बॉक्स से पेपरों के सील बंद पैकेट्स परीक्षा कक्ष में 8.45 बजे पहुँचाए जायेंगे। पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों को सुबह 8.50 बजे तक उत्तर पुस्तिकायें वितरित करना सुनिश्चित करना होगा। परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक सुबह 8.55 तक सील पेपर खोलकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे, जो प्रश्न-पत्र शेष बचेंगे, उन्हें पर्यवेक्षक केन्द्राध्यक्ष कार्यालय में विधिवत जमा करना होगा। 

 हर हाल में 8.30 तक परीक्षा कक्ष में पहुँचना होगा  

बैठक में जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षाओं में इस बार परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में उपस्थिति का समय  8.30 बजे रखा गया हे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दो घंटे होने के पहले परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा। यदि दो घंटे के बाद कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है तो उसे उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न-पत्र भी जमा करना होगा। निरीक्षण दलों को परीक्षा केन्द्र छोड़ चुके छात्रों के प्रश्न-पत्रों एवं उत्तर पुस्तिका का अवलोकन कराना होगा। 

केन्द्राध्यक्ष को भी मोबाइल की अनुमति नहीं, कुछ केन्द्रों पर जैमर भी लगेंगे 

बैठक में स्पष्ट किया गया कि परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर के प्रतिनिधि को छोड़कर केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित किसी को भी मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं रहेगी। इसका प्रमाण-पत्र भी देना होगा। अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मोबाइल फोन की फ्रीक्वेंसी रोकने जैमर भी पायलट प्रोजेक्ट बतौर लगाए जायेंगे। 

संवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे, पुलिस बल होगा तैनात

जिले के संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे। हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा। अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर एक-चार का अतिरिक्त पुलिस गार्ड लगाया जायेगा। 

 92 परीक्षा केन्द्रों पर 49,932 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षाएँ 

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने जा रहीं बोर्ड परीक्षाओं के लिये ग्वालियर जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगाँव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 49 हजार 932 विद्यार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें हाईस्कूल के 27 हजार 609 व हायर सेकेण्ड्री के 22 हजार 323 विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 573 नियमित व 3 हजार 359 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में शामिल होंगे।