
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा जिला स्तर पर आनंद उत्सव 2025 का आयोजन आज बाल भवन के हरे भरे मैदान में गुनगुनी धूप के बीच किया । जिसमें महिलाओं ने पहले चेयर रेस और फिर रस्साकशी में उत्साह से भाग लेकर जमकर आनंद लिया। इस दौरान पुरुष वर्ग के बीच भी रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुषों की टीमों न अपना बल दिखाकर एक दूसरे को पटखनी दी।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एमआईसी सदस्य विनोद यादव माठू, पार्षद मनोज राजपूत, मंजू राजपूत, रेखा त्रिपाठी, गौरा अशोक सिंह, ममता अरविंद शर्मा, मंजूलता सिंह, अपर आयुक्त अनिल दुबे, उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
बाल भवन पार्क के हरे भरे मैदान में आज आनंद उत्सव 2025 के अंतर्गत विभिन्न पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले महिलाओं की चेयर रेस कराई गई। जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रोमांचक गाने के धुन पर महिलाओं ने चेयर रेस खेलते हुए प्रत्येक स्टॉप पर अपनी कुर्सी पाने की मशक्कत की और मस्ती और आनंद के साथ खेलते - खेलते जब एक कुर्सी शेष बची और प्रतिभागी बची दो तो खेल का रोमांच और बढ गया था। आखिर में अल्पना झा ने आखरी कुर्सी पर अपना अधिकार जताया और महिला चेयररेस की विजेता बनी। वहीं दूसरा स्थान विमलेश शाक्य एवं तीसरा स्थान पिंकी कोष्ठा को मिला ।
इसके बाद पुरुष प्रतिभागियों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुषों की दो टीमों ने भाग लिया l दोनों टीमों ने एक दूसरे को पटकनी देने की भरपूर प्रयास कर आखिर में बी- टीम ने ए टीम को पटखनी देकर विजेता बनी।
रस्साकशी में पुरुष प्रतिभागियों के उत्साह को देखकर महिलाएं भी जोश में आ गईं और फिर महिलाओं की मांग पर भारती शाक्य एवं कंचन की टीम के बीच भी रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें दोनों टीमों ने जमकर जोर आजमाया। आखिरकार भारती शाक्य की टीम ने कंचन की टीम को जमींदोज कर दिया। पुरस्कार वितरण में तीनों प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी खेल अयोध्या शरण शर्मा द्वारा किया गया एंव अतिथियों का आभार सहायक खेल अधिकारी जितेन्द्र यादव द्वारा किया गया।
18 एवं 21 जनवरी को आनंद उत्सव में होंगे ये आयोजन
आनंद उत्सव 2025 के अंतर्गत 18 जनवरी को जेसी मिल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बच्चों व दिव्यांगजन फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा बास्केटबॉल का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 21 जनवरी को वृद्धाश्रम, जाग्रति नगर लक्ष्मीगंज पर वृद्धजन चम्मच रेस व चेयररेस का आयोजन किया जाएगा।