
ग्वालियर। सिद्ध पीठ श्री हनुमान टेकरी श्रद्धा पर्वत पर नववर्ष के पावन उत्सव पर महामंडलेश्वर धूमेश्वर एवं रावतपुरा सरकार, दंदरौआ धाम पीठाधीश्वर एवं रतनगढ़ महंत श्री महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो चुका है। कथा के शुभारंभ अवसर पर व्यासपीठ पर विराजमान भागवत वाचक पं रमाकांत व्यास जी ने कथा के तीसरे दिन पर गणेश पूजन एवं टेकरी सरकार का पूजन कर भागवत पाठ प्रारम्भ किया। व्यास पीठ पर विराजमान व्यास टोला रावतपुरा ने भागवत के महत्व की कथा का वर्णन किया। कथा के माध्यम से बताया की हमारे जीवन में ईश्वर के बताए हुए मार्ग पर चलना कितना लाभकारी होता है।
व्यासपीठ से भागवत वाचक पं रमाकांत व्यास ने कहा मनुष्य को अपने जीवन में अपनी क्षमता के हिसाब से पुण्य करते रहना चाहिए और अपने से बड़े और अपने माता पिता का सम्मान हमेशा करना चाहिए। आज की कथा में ध्रुव चरित्र और मनु वंश के प्रसंग का वर्णन विस्तार से व्यास जी ने किया । उन्होंने बताया कि ध्रुव चरित्र और मनु वंश का वर्णन भागवत कथा में क्यों किया है। कथा में भगवान कृष्ण की नाम महिमा का वर्णन किया है, साथ ही बताया कि भागवत कथा मनुष्य को क्यों सुनना चाहिए। और इसके सुनने से मनुष्य के जीवन में क्या बदलाव आते है एव्ं इसका क्या महत्व मानव जीवन में है। कथा वाचक की मधुर वाणी से पंडाल में बैठे भक्तगण भी आत्म विभोर हो गए। कथा वाचक जी ने आगे अपनी कथा में कहा कि जो लोग भजन पूजन दान पुण्य करके अपने आपको संसार में ये दर्शाते है कि हम बहुत भगवान का भजन और पूजन कर रहे और हमकों भगवत प्राप्ति होगी परंतु वे भूल जाते हैं कि अपने मां-बाप को दुःखी रखे हैं और मां को छोड़कर और मां को दुःखी करके उनके किए सारे पुण्य बेकार और नष्ट हो जाते है। ये बात सुनकर पंडाल में बैठे सभी श्रद्धालुओं की आंखों से आंसु छलकने लगे और आँखें नम हो गई। कथा के बीच- बीच में व्यास जी द्वारा गाए भजनों का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया और कुछ श्रोता भजनों पर थिरके ।
प्रारम्भ में कथा के मुख्य यजमान राधा नरेंद्र शर्मा ने व्यासपीठ का पूजन किया। कथा के बाद सुन्दर रास लीला का मंचन किया गया। रासलीला में ध्रुव चरित्र और मनु वंश का वर्णन लीला के मंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे देख सभी लोग मन्त्रमुग्न्ध हो गए। कथा के तीसरे दिन के विराम के बाद भगवत आरती की गई और सभी भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया। वीक एंड के दिन की कथा में क्षेत्रवासियों और टेकरी भक्तगण के अलावा भी शहर के कौने कोने से भागवत प्रेमी कथा सुनने आए। कथा में टेकरी सरकार के महंत दिनेश शर्मा, परमानंद शर्मा प्रकाश चतुर्वेदी,मुनेश्वर पाण्डे , अभिषेक पाण्डेय, गजेंद्र तिवारी, दिव्यांश भार्गव के साथ टेकरी सरकार के भक्तगण उपस्थित रहे।रहे।