स्पोर्ट्स

आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर्नामेंट; इच्छीत गढ़पाले एवं अनुराग ठाकुर की जोड़ी सेमीफाइनल में, महिलाओं के 35+ फाइनल मुकाबले में अक्षिता ने खिताब पर कब्जा जमाया

इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कुल 50 से अधिक मुकाबले हुए और अधिकांश मुकाबले रोमांचक और कड़ी टक्कर वाले थे

ग्वालियर। आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर्नामेंट के मुकाबले सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई, टूर्नामेंट में कुल 50 से अधिक मुकाबले हुए और अधिकांश मुकाबले रोमांचक और देखने लायक रहे। टूर्नामेंट डायरेक्टर विकास पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता का सबसे रोचक मुकाबला इच्छीत गढ़पाले और अनुराग ठाकुर की जोड़ी का रहा, जिन्होंने यह मुकाबला अरुण कटारिया एवं प्रेम सिंह रुहेला की जोड़ी को 6-4,7-5 से हराकर जीता और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 65 प्लस आयु वर्ग में मध्य प्रदेश के ओपी दीक्षित एवं ललित शर्मा की जोड़ी ने मनोज खन्ना और मूर्ति सुरेश को 6363 से हराकर फाइनल अपने नाम किया । इसी प्रकार महिलाओं के 35 वर्ष प्लस में फाइनल मुकाबले में अक्षिता ने हरप्रीत वाजपेई को 6-3,6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। बाकी मुकाबले में राजदत और टीकम सिंह पंवार की जोड़ी ने राजीव अग्रवाल और जितेंद्र जोशी को 6-2,6-2 से, गिरीश मिश्रा और संदीप पवार की जोड़ी ने गौतम गाडगिल और बद्री विशाल को 6162 से, नितेश रुंगटा और अपूर्व यतेंद्र की जोड़ी ने संजय दवाले और मदन सिंह राठौड़ की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मैच में 60 63 10-8 से, आदित्य साब  ने अंशुल तोमर को 6160 से, सुनील लाला ने दीपक अरोड़ा को 6060 से शिकस्त दी।