अपना शहर

" पुलिस की सराहनीय कार्यवाही": ग्वालियर बस स्टेण्ड पर UP से आये यात्री का 06 लाख रूपये के जेवरात का बैग छूटा, पड़ाव पुलिस की तत्परता से मिला वापस

फरियादी ने थाना पड़ाव पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए जेवरात का बैग मिलने पर प्रशंसा व्यक्त की

ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के औरैया निवासी संदीप सिंह  खंडवा शादी समारोह में परिवार सहित शामिल होने जा रहे थे। इस दोरान ग्वालियर बसस्टैंड पर सामान में से एक ब्लैक कलर का बैग गुम हो गया, जिसमें करीब 6 लाख रुपए का सोने के जेवरात और अन्य जरूरी सामान था।

 फरियादी संदीप कुमार सिंह ने थाना पड़ाव पर सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए फलूदा का ठेला लगाने वाले ले के पास से बैग बरामद कर लिया। ठेला लगाने बाले लड़के ने अपने पास बैग को सुरक्षित रख लिया था। पुलिस की तत्परता से की गई इस सराहनीय कार्यवाही की संदीप सिंह ने प्रशंसा की और थाने में जाकर पुलिस को धन्यवाद दिया है।

 पड़ाव थाना पुलिस के अनुसार संदीप कुमार सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बरहार थाना वेला जिला औरैया उप्र अपने परिवार के साथ बस से इटावा से ग्वालियर आये थे, उन्हें ग्वालियर से खण्डवा ट्रेन से जाना था। वह अपने परिवार के साथ बीते दिनों की दोपहर  चार बजे ग्वालियर बस स्टेण्ड पर उतरे और वहां उनके द्वारा बस से अपना सामान उतारने के बाद रोड पर रख दिया था। कुछ समय बाद वह अपना सामान लेकर अपनी पत्नी, बहिन और बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन चले गये और एक बैग गलती से वहीं रोड पर रहा गया। बाद में ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्होने अपना सामान चेक किया तो एक बेग नहीं मिला। उनके द्वारा बस की तलाश की गई तो बस चली जाने के कारण पता नही चला। उसके बाद फरियादी द्वारा थाना पड़ाव को अपना बैग गायब होने की सूचना दी गई। इसके बाद  पड़ाव पुलिस ने फरियादी की सूचना पर बस की पतारसी कर उसकी तलाश की और बस के स्टाफ व ड्राइवर से गायब बैग के संबंध में पूछताछ की गई, जिसमें सोने के जेवरात रखे थे, लेकिन उनके द्वारा बस में किसी प्रकार का बैग रहना नहीं बताया।  फिर पुलिस ने बस स्टेण्ड के आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की और फरियादी के बैग के संबंध में पतारसी की, तो बस स्टेण्ड के पास फालूदा का ठेला लगाने वाले ने बताया कि उसे रोड पर एक बैग मिला था, जिसे उसने अपने पास रख लिया है। फालूदा के ठेलावाले लगाने वाले बनवारी पुत्र गोपाल कुशवाह निवासी सिरोल ने बताया कि उस दिन रोड पर रखा एक बैग मिला था। जब फालूदा वाले लड़के के पास मिले बैग को फरियादी को बैग दिखाया तो उसने बैग और उसमें रखे सामान की तस्दीक कर अपना बताया। फरियादी के  गायब हुए बैग में एक जोडी सोने के कान के टॉप्स, एक जोड़ी सोने के सुईधागा, दो सोने के हार कीमत लगभग 6 लाख का सामान रखा मिला। जिसे फरियादी को सीएसपी इन्दरगंज  अशोक सिंह जादौन एवं इंचार्ज थाना प्रभारी पड़ाव एसआई  संतोष सिंह भदौरिया द्वारा थाने पर वापस किया गया। अपने जेवरात का बैग मिलने पर फरियादी ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए थाना पड़ाव पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की और ग्वालियर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सराहनीय भूमिका:- इंचार्ज थाना प्रभारी पड़ाव उप निरीक्षक संतोष भदौरिया,प्रआर.वीरेन्द्र भदौरिया, श्रीराम मिलाला ll