करिअर

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024; पीएससी मुख्य परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक केआरजी कॉलेज में होगी ,कलेक्ट्रेट में बनाया कंट्रोल रूम

परीक्षा के दिन एक घंटा पहले सुबह 9 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा, सुबह 10 बजे से एक बजे तक यह परीक्षा होगी, केआरजी परीक्षा केन्द्र पर 195 अभ्यर्थी शामिल होंगे

ग्वालियर। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 ग्वालियर में कम्पू स्थित केआरजी कॉलेज में 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी। केआरजी कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर इन तिथियों में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक यह परीक्षा होगी। इस परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र.-113 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। 

पीएससी की मुख्य परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों के सरकारी कॉलेज में होगी। 11 से 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

जानकारी के अनुसार बीते जून में आयोग ने 110 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में 1 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 20 जुलाई को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आया था। जिसमें 3328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। 

संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी संजीव जैन ने बताया कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये केआरजी में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर 195 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट में स्थापित किए  कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का दायित्व कलेक्ट्रेट के अधीक्षक आईआर भगत (मोबा. 94251-35143) को सौंपा  है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 0751-2446214 है। यह कंट्रोल रूम 21 अक्टूबर को सुबह: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यशील रहेगा।

उल्लेखनीय है कि एसडीएम, डीएसपी, सीएमओ (नपा अधिकारी),अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक के पदों के लिए परीक्षा हो रही है। 

परीक्षा प्रभारी जैन ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन एक घंटा पहले यानि सुबह: 9 बजे पहुँचना होगा। परीक्षार्थी अपने साथ इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, स्मार्ट घड़ी, जूते, मौजे, बैल्ट, बालों में लगाने वाला क्लैचर, हाथ के बैंड, हाथ में बंधन, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, टोपी व ताबीज परीक्षा कक्ष में नहीं ला सकेंगे। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर परीक्षा कक्ष में आ सकेंगे। ।