ग्वालियर जिले के युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। भारतीय सुरक्षा परिषद नईदिल्ली द्वारा जिला पंचायत एवं जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से इस सिलसिले में जिले के सभी विकासखंडों में शिविर लगाए जायेंगे। पहला शिविर 27 सितम्बर को डबरा विकासखंड के ग्राम जौरासी में लगेगा।
जिला परियोजना समन्वयक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विनीत कुमार गुप्ता ने बताया कि विकासखंड भितरवार के अंतर्गत चीनौर में 28 सितम्बर व घरसौंदी में 29 सितम्बर को सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की भर्ती के सिलसिले में पंजीयन शिविर लगाए जायेंगे। इसी तरह विकासखंड घाटीगाँव के अंतर्गत बरई में 30 सितम्बर व पनिहार में एक अक्टूबर तथा मुरार विकासखंड के ग्राम सिरसौद में 3 अक्टूबर व संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में 4 अक्टूबर को शिविर लगाए जायेंगे। ये सभी शिविर प्रात: 10.30 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक आयोजित होंगे।
इन शिविरों में दसवीं कक्षा पास 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवक भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 सेंटीमीटर वजन 55 किलोग्राम से 90 किलोग्राम तक होना चाहिए। भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को दसवीं की अंकसूची की छायाप्रति, अपने दो फोटोग्राफ व आधारकार्ड लाना होगा। चयनित युवाओं को औद्योगिक क्षेत्रों के साथ-साथ ऐतिहासिक महत्व की इमारतों की सुरक्षा में तैनात किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिये जिला पंचायत स्थित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शाखा में संपर्क किया जा सकता है।