करिअर

फ्री कोचिंग क्लासेस में क्विज ; सकारात्मक प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है : कलेक्टर, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित 

छात्र-छात्राओं का आह्वान - कड़ी मेहनत करें और उत्साह जागृत रखे, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जरूरी

ग्वालियर। सकारात्मक प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जरूरी है। यह बात कलेक्टर  रूचिका चौहान ने फ्री कोचिंग क्लासेस में  हुई क्विज प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। यहाँ श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित फ्री कोचिंग क्लासेस में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

क्विज प्रतियोगिता के मौके पर कलेक्टर चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत करें और अपने भीतर उत्साह जागृत रखे। आप सबको एक दिन निश्चित ही सफलता मिलेगी। साथ ही हमेशा यह याद रखें कि कैसी भी विषम परिस्थिति आ जाए, हम तैयारी जारी रखेंगे।  

क्विज प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। क्विज प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टॉप तीन टीम को कलेक्टर  रुचिका चौहान ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सही उत्तर देने वाले दर्शकों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।  

क्विज प्रतियोगिता के आयोजन में नि:शुल्क कोचिंग के सहायक संचालक राजू कुशवाह का भी विशेष सहयोग रहा। ज्ञात हो कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएँ लगती हैं।

"स्किल इंडिया कार्यक्रम में अंतिम मौका "; होटल मैनेजमेंट व कैटरिंग और टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी की काउंसलिंग 15 को, 100% प्लेसमेंट है इन कॉर्सेस में

 शासकीय डॉ भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज चन्द्रबदनी नाका ग्वालियर में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए होटल मैनेजमेंट व कैटरिंग टेक्नोलॉजी और टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी ट्रेड में प्रवेश पाने का अंतिम मौका है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 15 सितम्बर को इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग होगी। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा पास विद्यार्थी 15 सितंबर को कॉलेज में समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।

कॉलेज के प्राचार्य  ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में हाईस्कूल बोर्ड की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये पाठ्यक्रम सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए हैं। इन पाठ्यक्रमों को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त करने में आसानी रहती है। पॉलिटेक्निक कॉलेज से ये पाठ्यक्रम पूरा कर चुके कई विद्यार्थी देश और विदेश में रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए हैं, साथ ही बहुत से विद्यार्थी अपना स्वयं का व्यवसाय भी चला रहे हैं। अभी तक इन पाठ्यक्रमों में लगभग शत-प्रतिशत प्लेसमेंट मिलता रहा है।