करिअर

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक में कॉलेज लेवल काउंसलिंग 15 सितम्बर तक, रिक्त सीटों की पूर्ति सीएलसी माध्यम से की जायेगी

कॉलेज में दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर एवं आरक्षित वर्गों की छात्राओं की फीस माफ रहती है, दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

ग्वालियर। पड़ाव स्थित शासकीय महिला पॉलीटेक्निक में अंतिम चरण की कॉलेज लेवल काउंसलिंग जारी है। प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राएँ 15 सितम्बर तक एमपी ऑनलाइन पर पंजीयन कराकर एवं कॉलेज में उपस्थित होकर काउंसलिंग में भाग ले सकती हैं। प्रवेश नियम एवं अर्हता के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। कॉलेज में दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर एवं आरक्षित वर्गों की छात्राओं की फीस माफ रहती है। साथ ही किताबें व स्टेशनरी भी प्रदान की जाती है।

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक की प्राचार्य डॉ. एए सिद्दिकी से प्राप्त जानकारी के अनुसर कॉलेज में द्विवर्षीय व त्रिवर्षीय सात डिप्लोमा कोर्सेज संचालित है। जिनमें 12वीं कक्षा पास के लिये दो पाठ्यक्रम मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट एवं ब्यूटी कल्चर एण्ड कॉस्मेटोलोजी शामिल हैं। साथ ही 10वीं कक्षा पास छात्राओं के लिये कम्प्यूटर साईंस, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर एण्ड इंटीरियर डिजाइन, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एवं टेक्सटाइल डिजाइन पाठ्यक्रम कॉलेज में संचालित हैं। इन सभी कोर्सेज में रिक्त सीटों की पूर्ति कॉलेज लेवल काउंसलर के माध्यम से की जायेगी।

दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति;दिव्यांग छात्र ऑनलाइन करा सकते हैं पंजीयन

दिव्यांग विद्यार्थियों को भारत सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in पर पंजीयन किया जा सकता है। योजनाओं की पात्रता शर्तें व मार्गदर्शिका भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है।          

प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग  कृति दीक्षित के अनुसार प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा-9वीं व 10वीं) के लिये 30 सितम्बर तक दिव्यांग विद्यार्थी पंजीयन करा सकते हैं। इसी तरह पोस्ट मैट्रिक (कक्षा-11 से स्नातकोत्तर स्तर तक) ऑनलाइन पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। टॉप क्लास कक्षाओं मसलन चिन्हित संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी भी 31 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।हैं।