अपना शहर

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता ; करोड़ों के हाथी दांत, तीन तस्कर सहित चार गिरफ्तार, दाल बाजार में तेजेन्द्र नाथ की गली में दबोचे तस्कर

एएसपी ने बताया कि वन तस्कर पिछले महीने भी ग्वालियर आये थे, तब भी रेड का प्रयास किया था लेकिन वापस भाग गए थे

ग्वालियर। UP के प्रयागराज (इलाहाबाद) से हाथी दांत की तस्करी करने आए तीन तस्करों सहित चार लोगों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी हाथी दांत खरीदने वाला है। वन माफिया गैंग से दो बेशकीमती हाथी दांत बरामद किये हैं, जो बेहद पुराने हैं और उनकी कीमत इंटर नेशनल मार्किट में करोड़ों में आंकी जा रही है। पुलिस को प्रारम्भिक जाँच में यह ये किसी संग्रहालय से चोरी किये दिखाई दे रहे हैं, पुलिस इसकी जाँच  कर रही है। 

एडिशनल एसपी षियाज़ केएम ने बताया कि पुलिस को बीते रोज मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वन तस्कर दाल बाजार स्थित तेजेन्द्र नाथ की गली में हुकुमचन्द गुप्ता को हाथी के दांत बेचने आ रहे हैं। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच को सक्रीय किया गया और वन तस्करों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध आयुष गुप्ता एवं डीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार द्वारा टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर तस्करों को पकड़ने लगाया गया। पुलिस टीम दाल बाजार में मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो वहां तेजेन्द्रनाथ की गली में चन्देश श्रीवास्तव के ऑफिस में वहां पर चार व्यक्ति बैठे मिले, जिनके पास लाल रंग का बैग था। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों से उनके नाम पता पूछने पर उन्होने अपने नाम कृष्णकुमार गुप्ता निवासी लोकनाथ चौराहा इलाहाबाद(प्रयागराज) , हिमांशु कुकरेजा निवासी एचआरसी कॉलोनी एफ/12/1 शाहगंज जिला आगरा, महेन्द्र कुमार सेठ निवासी बलुआघाट इस्कॉन मंदिर के पास प्रयागराज ,हुकुमचन्द गुप्ता वर्ष निवासी गर्ग फार्मा एजेन्सी अरगढ़े की गली नया बाजार ग्वालियर बताया। क्राईम ब्रांच टीम ने उनके बैग कोे खोलकर चेक किया  तो उसमें हाथी के दांत जैसे सफेद रंग के दो दांत तथा कुछ कपड़े रखे मिले। चारों व्यक्तियों से बैग में मिले हाथी दांत के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपीगण द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न दिये जाने से उन्हे माल के साथ पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

वही मौके पर मिले अरुण श्रीवास्तव से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि यह ऑफिस मेरे लड़के चन्देश श्रीवास्तव का है और हुकुमचन्द्र गुप्ता कभी-कभी यहां आता रहता है। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि आज यह किस लिए आया था। आरोपियों से जब्त हाथी दांत की पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों से कराई गई तो उनके द्वारा हाथी दांत होना बताया गया। क्राईम बांच टीम द्वारा पकड़े गये तस्करों के पास से दो हाथी दांत, एक बैग व उसमें रखे कपड़े, 1250 रुपये नगद, 04 मोबाइल फोन व 04 आधारकार्ड को विधिवत जब्त किया है। चारों आरोपी  कृष्णकुमार गुप्ता, हिमांशु कुकरेजा, महेन्द्र कुमार सेठ, हुकुमचन्द गुप्ता  द्वारा वन्यजीव हाथी के दांतों को कब्जे में रखना जो उनके द्वारा चुराये गये या चोरी के खरीदे गये जिनके द्वारा परिवहन कर ग्वालियर लाया गया जो धारा 303(2), 317(2) बीएनएस एवं धारा 39,48,49बी/51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्व कर उन्हे चेकलिस्ट लगाकर विधिवत गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्करों से गहनता से पूछताछ कर उनके नेटवर्क तक पहुंचे का प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार तस्कर;-  कृष्णकुमार गुप्ता पुत्र स्व. शम्भूनाथ गुप्ता 56 वर्ष निवासी लोकनाथ चौराहा इलाहाबाद (प्रयागराज), हिमांशु कुकरेजा पुत्र हरीश कुमार कुकरेजा 35 वर्ष निवासी एचआरसी कालोनी एफ/12/1शाहगंज जिला आगरा (उप्र), महेन्द्र कुमार सेठ पुत्र भरतलाल सेठ 48 वर्ष निवासी बलुआघाट इस्कॉन मंदिर के पास प्रयागराज (उप्र), हुकुमचन्द पुत्र भवानीशंकर गुप्ता  50 वर्ष निवासी गर्ग फार्मा एजेन्सी अरगढ़े की गली नया बाजार ग्वालियर ।
जब्त मशरूका:- हाथी दांत दो, चार मोबाइल, चार आधार कार्ड एवं 1250/- रूपये नगद तथा कपड़े सहित बैग।

सराहनीय भूमिका ;-  थाना प्रभारी काईम ब्रांच ग्वालियर अजय सिंह पंवार, एसआई शिशिर तिवारी, प्रआर. राजीव शुक्ला, आरक्षक सुमित शर्मा, देवव्रत तोमर, नवीन पाराशर, श्रीकृष्ण तोमर, सतीश राजावत, थाना माधौगंज टीम प्रआर जितेन्द्र सिकरवार, आरक्षक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही है।