
ग्वालियर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के निर्देशानुसार सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 भाग-2 दिनांक 4 अगस्त को जिला ग्वालियर स्थित 21 परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दोपहर एक बजे से अपरान्ह 4 बजे तक होगा। संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 6 हजार 7041 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
जिले में इस परीक्षा के लिये जिला कार्यालय ग्वालियर के कक्ष क्र.-113 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्र. 0751-2446214 है। यह कंट्रोल रूम 4 अगस्त को सुबह 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक निरंतर कार्यशील रहेगा। आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। इस परीक्षा में पर्यवेक्षण कार्य हेतु मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कृष्ण मोहन गौतम रिटायर्ड आईएएस एवं प्रो. विजय सिंह प्राध्यापक को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।है।