करिअर

एमएड में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ; फ्रेशर स्टूडेंट 4 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

शिक्षा केन्द्र द्वारा शासकीय शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर में एमएड के गैर विभागीय विद्यार्थियों के लिये 25 सीट उपलब्ध हैं

ग्वालियर। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय तानसेन रोड़ ग्वालियर में फे्रशर स्टूडेंटों के लिए एमएड में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ है। शिक्षा केन्द्र द्वारा शासकीय शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर में एमएड के गैर विभागीय विद्यार्थियों के लिये 25 सीट उपलब्ध हैं।          

विद्यार्थी आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 4 अगस्त निर्धारित की गई है। समानान्तर रूप से विभागीय शिक्षकों के लिये भी उपलब्ध 25 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। एमएड पाठ्यक्रम हेतु फ्रेशर विद्यार्थियों को बीएड में 50 प्रतिशत अंक आवश्यक है। प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिये शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।